सायरा पुलिस ने हत्या कर शव को जंगल में फेंकने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सायरा पुलिस ने हत्या कर शव को जंगल में फेंकने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 10 मार्च
थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाहीं करते हुए युवक की बेहरमी से हत्या करने के बाद शव को जंगल में फेंकने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी शव को जंगल में फेंकने के बाद फरार थे। थाना प्रभारी ने प्रवीण सिंह जुगतावत ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भानपुरा के खिचियों की वैरी निवासी भुराराम पुत्र लालाराम और नोजाराम पुत्र नैनाराम मृतक कालुराम गमेती को मारकर फरार थे । जिसके लिए विशेष टीम बनाकर गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र के भानपुरा ग्राम पंचायत के खिचियो की वैरी निवासी बाबू लाल पूत्र कानाराम ने 5 मार्च को रिपोर्ट पेश करते हुए बताया करीबन दस दिनों पहले मेरे काका के लड़के कैलाश गमेती ने फोन पर कहा की भाई कालुराम 3-4 दिनों से घर से लापता है। इस पर मै मुंडारा से घर पर आया था लेकिन कालुराम की तलाश करने पर भी नहीं मिला तो वापस मुंडारा चला गया जहां मजदूरी करता हूं। जब 5 मार्च भतिजे धन्नाराम ने फोन करके बताया कि कालुराम की लाश खटा मातारा बीड़े में पडी हुई है । मैंने घर आकर बीड़े में देखा तो भाई कालुराम की लाश पडी थीं जिसके दाहिना पैर कटा हुआ था और मुंह को पुरी तरह से कुचल दिया था। जिससे पता चला की शव लगभग 8-10 दिन पुराना था जिससे शव में किड़े पड़ चुके थे। इस पर बाबू लाल ने अज्ञात लोगों द्वारा हत्या करने की आशंका जताई थी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
