सायरा तहसील क्षेत्र के जरगाजी मन्दिर के महंत ने की आत्महत्या
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सायरा तहसील क्षेत्र के जरगाजी मन्दिर के महंत ने की आत्महत्या
उदयपुर 6
कांतिलाल मांडोत
सायरा तहसील की गुंदाली पंचायत के जरगाजी मंदिर में महंत का शव मन्दिर परिसर में लटका मिला।समाचार फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।सायरा से दस किमी की दूरी पर रमणीय स्थल जरगाजी महादेव मंदिर में महंत ने आत्महत्या करने की सूचना सायरा पुलिस को दी गई। सायरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।मौका मुआयना किया। सायरा पुलिस ने शव फंदे से उतारा।सायरा मोर्चरी में रखवाया।आज तड़के पोस्टमार्टम किया गया।घाणेराव सादड़ी निवासी अर्जुनसिंह उर्फ अर्जुनपूरी गोस्वामी अपने पैतृक गांव से छह साल पहले निकल गए थे।वे जरगाजी मन्दिर में पुजारी थे।पुलिस ने बताया कि अर्जुनपूरी गोस्वामी ने किसी कारणवश मन्दिर में आत्महत्या की है। अर्जुनपुरी गोस्वामी के सांसारिक भाई को पुलिस ने फोन पर सूचना दी।मृतक अर्जुनपुरी का भाई सायरा चिकित्सालय पर आए और शव की शिनाख्त कर पुलिस को आत्मह8 की रिपॉर्ट दी है।पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space