सायरा थाना पुलिस ने किया अपहरण का सनसनीखेज घटना का खुलासा, 20लाख फिरौती के लिए अपहरण करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों ने पुलिस का गर्मजोशी से स्वागत किया*
Oplus_0
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सायरा थाना पुलिस ने किया अपहरण का सनसनीखेज घटना का खुलासा, 20लाख फिरौती के लिए अपहरण करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों ने पुलिस का गर्मजोशी से स्वागत किया*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 17 मई 25
सायरा थाना क्षेत्र के कमोल गांव में एकसनसनीखेज घटना ने लोगो को झकझोर कर रख दिया। कुछ अज्ञात युवकों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। एक युवक के दिनदहाड़े अपहरण की वारदात का पुलिस ने महज 24 घंटे में पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई गिर्वा DYSP सूर्यवीर सिंह सिंघम के सुपरविजन में की गई, सायरा थाने की गठित टीम ने शानदार सफलता हासिल की ।
डीवाईएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि प्रार्थिया दीपा पत्नी मुकेश कुमार जोशी, निवासी कमोल ने सायरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 मई की शाम करीब 7:30 बजे उसकी ननद पुष्पा बाई ने उसके पति मुकेश को काल कर अस्पताल चलने को कहा। मुकेश और पुष्पा बाई डॉक्टर नवीन के पास गए और लौटते समय मोहन नागदा की दुकान के बाहर एक काली गाड़ी ने उनकी कार को रोका। उस गाड़ी से तीन व्यक्ति उतरे और मुकेश को जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गए।

दीपा ने बताया कि जिस काली गाड़ी से अपहरण हुआ, उसका नंबर RJ 27 CC 0050 है, और उसमें सिरोही निवासी प्रकाश चौधरी समेत अन्य संदिग्ध लोग थे, जो दिनभर उनके घर के आस-पास मंडरा रहे थे। रिपोर्ट दर्ज होते ही सायरा थाना पुलिस हरकत में आई और प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, काल डिटेल और मोबाइल लोकेशन के आधार पर राजस्थान में नाकाबंदी कराई।आखिरकार देवडा टोल नाके, थाना सिवाणा, जिला बालोतरा में संदिग्ध चेवरलेट क्रूज़ कार को रोका गया, जिसमें से अपह्रत मुकेश सहित पांच आरोपी दबोचे गए। इसके बाद पुलिस टीम आरोपी प्रकाश कुमार पुत्र रामाराम, जाति जणवा चौधरी, निवासी वाटेड़ा, कुलदीप सिंह पुत्र अजमल सिंह, जाति राजपूत, निवासी बाड़ा कल्ला, दुर्गेश पुत्र किशन सिंह, जाति राजपूत, निवासी बाड़ा कल्ला, अमित गेहलोत पुत्र भगवानराम, जाति माली, निवासी राजेन्द्र नगर, व सुरपाल सिंह पुत्र शैतान सिंह, जाति राजपूत, निवासी कोठार, थाना नाणा, जिला पाली को सायरा थाने लाई जहां पूछताछ में सभी ने अपहरण की साजिश को स्वीकार कर लिया है।

इस दौरान टीम में गिर्वा DYSP सूर्यवीर सिंह सिंघम के निर्देशन में प्रभारी राजेन्द्र सिंह की अगुवाई में दो टीमों का गठन किया गया था। टीम में हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल ओमप्रकाश विश्नोई, विजेंद्र और निबाराम विश्नोई सहित अन्य जवान शामिल थे। दूसरी टीम में हेड कांस्टेबल यशवंत सिंह झाला, धर्मेन्द्र कुमार और 112 वाहन चालक जितेन्द्र कुमार थे। वही मुकेश जोशी के सब कुशल लौटने पर परिजनों व गांव के ग्रामीणों ने गर्म जोशी से सभी का मेवाड़ी पगड़ी,फूलमाला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया, और पुलिस की इस कार्रवाई की सहराना करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





