सैकड़ो ग्रामीणों ने गोगुन्दा उपखण्ड कार्यालय पर जमकर पदर्श किया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सैकड़ो ग्रामीणों ने गोगुन्दा उपखण्ड कार्यालय पर जमकर पदर्श किया
उदयपुर 22
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा उपखण्ड कार्यालय पर शुक्रवार को नान्देशमा सहित 13ग्राम पंचायतो के ग्रामीणों ने जमकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
उदयपुर जिले के गोगुंदा उपखंड कार्यालय पर शुक्रवार को नांदेशमा सहित 13 ग्राम पंचायतो के सैकड़ो ग्रामीणों ने नवगठित सायरा तहसील से हटाकर पुनः गोगुंदा में सम्मिलित करने की मांग को लेकर पूर्व जिला परिषद सदस्य किशन मेघवाल के नेतृत्व में उपखण्ड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा तिरोल, रोएडा, गुंदाली, करदा, ढोल, सुआवतों का गुड़ा, तरपाल, पानेर व ढूंढी गांव के सैकड़ो ग्रामीण नांदेशमा बस स्टैंड पर इकट्ठा हुए।
जहां से ट्रैक्टर, कारों, जिपों व बाइकों पर बैठकर नारेबाजी करते हुए जसवंतगढ़ बायपास चौराहा, गोगुंदा टोल नाके होते हुए गोगुंदा बाईपास पर पहुंचे। जहां से सभी नारे बाजी करते, तख्तीया लहराते हुए पैदल गोगुंदा उपखंड कार्यालय पहुंचे। उपखंड कार्यालय पर ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। गोगुंदा उपखंड अधिकारी के नाम गोगुंदा तहसीलदार ओम सिंह लाखावत को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि सायरा पंचायत समिति में उनको शामिल करने से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि गोगुंदा पंचायत समिति मात्र 13 किलोमीटर दूर हैं जबकि सायरा पंचायत समिति करीब 25 से 30 किलोमीटर दूर हैं और यातायात की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। वही ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे 7 दिन में नहीं मांगी जाती है तो ग्रामीण अनशन करेगें।
जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर बांसलिया के किशन मेघवाल, नांदेशमा के कैलाश पालीवाल, अर्जुन पालीवाल, हेमंत पालीवाल, नरेंद्र मिश्रा, रमेश पालीवाल, दिनेश लोहार, तुलसी गुर्जर, मुकुल मेहता, किरण मेहता, तिरोल सरपंच जमना शंकर, गुंदाली के लक्ष्मण मालवीय, करदा के कमलेश पालीवाल, लोकेश पालीवाल, एकलिंग मेघवाल, तरपाल जबर सिंह,नरपत सिंह, पानेरियों की भागल के ललित पालीवाल, पवन पालीवाल व विजय पालीवाल सहित सैकड़ो महिला एवं पुरुष मौजूद रहे। इस दौरान गोगुंदा थाना अधिकारी शैतान सिंह नाथावत सहित जाब्ता मौजूद रहा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
