शासकीय उच्च माध्यमिक विधालय वास में धूम्रधाम से मनाया75वा गणतंत्र दिवस

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शासकीय उच्च माध्यमिक विधालय वास में धूम्रधाम से मनाया75वा गणतंत्र दिवस
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 26 जनवरी
उदयपुर जिले के गोगुन्दा तहसील में वास पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में आयोजन 26 जनवरी का 75 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया।प्राचार्य जयराम मीणा के कर कमलों से ध्वजारोहण किया गया।तत्पश्चात शासकीय प्राथमिक शाला,शासकीय माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के विद्यार्थियों और शाल के स्टाफ ने प्राचार्य के मार्गदर्शन में प्रभातफेरी निकाल कर भारत माता और श्रीराम के जयकारों के साथ भ्रमण कर पुनः स्कूल परिसर में पहुंचे।जहाँ स्कूल परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चे शामिल होकर बच्चो ने रंगारंग प्रस्तुति दी।जिसमे प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला और उच्च माध्यमिक के साथ ही निजी स्कूल की शालाओं के विद्यार्थी और स्कूल टीचर के मार्गदर्शन में प्रस्तुतियां दी गई।स्कूल प्रधानाचार्य जयराम मीणा ने कहा कि गणतंत्र दिवस भारत का रास्ट्रीय पर्व है जो प्रतिवर्ष 26 जनवरी को मनाया जा रहा है।भारत का गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है।सांस्कृतिक आयोजन के बाद पुरुष्कार बितरण किया गया।इस बीच स्कूल परिसर में शौचालय के नवीनीकरण के लिए भामाशाहों ने राशि भेंट की गई।इस अवसर पर उपसरपंच रणजीतसिह,लेंस अध्यक्ष श्रीसिह,एसएमसी अध्यक्ष मनोहरलाल लखारा शिवनारायण भँवरसिह कालूसिंह तथा गणेशलाल आदि गणमान्य उपस्थित रहे।प्रधानचार्य जयराम मीणा ने 21 हजार रुपए, हरिसिंह मादरेचा ने पांच हजार रुपए शिवनारायण मेघवाल गणेशदास वैष्णव राजेश सांखला बाबुलाल कुमार दिनेश तंवर मनोहरलाल लखारा आदि कई भामाशाहों ने सहयोग प्रदान किया।उपरोक्त्त कार्यक्रम में विद्यालय सहायक मौजूद रहे।ग्रामीणों का असीम सहयोग मिला।गोल्डन पब्लिक स्कूल बाल शिक्षा निकेतन आदि के छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
