शार्ट फ़िल्म माँ की सौगंध में नजर आएंगे अमिताभ के डुप्लीकेट,युवाओ के बढ़ते नशे पर आधारित है फ़िल्म

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शार्ट फ़िल्म माँ की सौगंध ने नज़र आएंगे अमिताभ के डुप्लीकेट, युवाओं में बढ़ते नशे पर आधारित है फ़िल्म
उदयपुर 2 जुलाई
कांतिलाल मांडोत
लेकसिटी उदयपुर के युवाओं में बढ़ती नशे और ड्रग्स की लत पर अंकुश लगाने के लिए दिग्गज प्रोडक्शन्स की ओर से अपनी आगामी शार्ट फिल्म माँ की सौगंध का निर्माण किया जा रहा है। युवाओं को नशे के दलदल से बचाने के अहम मुद्दे पर आधारित फिल्म के लिए कलाकारों का चयन हो चुका है। इसमें अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट भी नज़र आएंगे। चयनित कलाकारों ने आज मीडिया के सामने शहर के इस ज्वलंत मुद्दे पर फ़िल्म में अपने किरदार के बारे में जानकारी दी।
फ़िल्म के डायरेक्टर अभिषेक जोशी ने बताया कि आगामी दो महीन में इसकी शूटिंग पूरी कर ली जाएगी उसके बाद इसे रिलीज करेंगे। इसकी स्टोरी बांसवाड़ा के हिमांशु भट्ट ने लिखी है। डीओपी यश पण्डियार और म्यूजिक शाहनवाज़ खान का रहेगा। इस फिल्म में उदयपुर के साथ चित्तौड़गढ़, खेरवाड़ा और राजसमंद के कलाकार भी अभिनय कर रहे है। इस फ़िल्म के निर्माण में आरोग्य सेवा संस्थान नशा मुक्ति केंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। रविवार को शहर के होटल कैंडल वुड में आयोजित हुई प्रेस वार्ता के दौरान सभी कलाकारों ने अपना परिचय देते हुए इस फिल्म से अपेक्षाएं जताई है। इसमें मुकुल जैन, महेंद्र दमानी, कृष्णा नगारची, रमेश नागदा, दक्ष सियाल, नरेश चौहान, निहाल कलाल, स्नेहा शर्मा के साथ हेमाक्षी लोहार और विवांशी सेन अपने अपने किरदारों में नज़र आएंगे।
गौरतलब है कि दिग्गज प्रोडक्शन्स ने इससे पहले पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित शॉर्ट फिल्म साइकिल बनाई थी, जिसे 13 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले थे वहीं इस उप्लब्धि के लिए निर्माता अभिषेक जोशी को इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया था।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
