नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9974940324 8955950335 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , *श्रमण भगवान महावीर के जयकारों से गूंज उठी लेकसिटी* – भारत दर्पण लाइव

*श्रमण भगवान महावीर के जयकारों से गूंज उठी लेकसिटी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*श्रमण भगवान महावीर के जयकारों से गूंज उठी लेकसिटी*
शोभायात्रा में गूंजे त्रिशला नंदन भगवान महावीर के जयकारें
धूमधाम से मनाया श्रमण भगवान महावीर स्वामी का 2623वां जन्मोत्सव – 68 हजार से अधिक धर्मावलम्बीयों को हुआ भव्य स्वामीवात्सल्य
एक हजार करोड़ की लागत से उदयपुर में बनेगा जैन गुरुकुल
108 स्वागत द्वारों से हुआ शोभायात्रा का स्वागत
शोभायात्रा का एक छोर नगर निगम तो दूसरा मार्शल चौराहे पर पहुंचा
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर 21 अप्रेल
सकल जैन समाज उदयपुर की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में जैन समाज के 24वें तीर्थंकर श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2623वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर भव्य शोभायात्रा आयोजन रविवार को धूमधाम से हुआ। वहीं श्री महावीर युवा मंच संस्थान की ओर से बीएन कॉलेज में करीब 68 हजार जैन धर्मावलम्बीयों को भव्य स्वामीवात्सल्य का आयोजन हुआ। जैसे ही शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से रवाना हुई भगवान महावीर स्वामी के जयकारें गुंज उठे। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण भगवान महावीर के सिद्धान्तों एवं कतृव्यों पर विभिन्न संगठनों द्वारा बनाई गई 20 झांकियां रही। शोभायात्रा में अहिंसा का संदेश देते हुए जैन समाज के अनैकों संगठन शामिल हुए। शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से रवाना हुई तो एक छोर नगर निगम में तो वहीं दूसरा छोर धानमण्डी होते हुए मार्शल चौराहे पर पहुंच चुका था। बीजेएस युथ विंग की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 777 युनिट रक्तवीरों ने रक्तदान कर अपने आप में नया इतिहास रचा। शोभायात्रा में सभी पुरूष श्वेत परिधान एवं महिलाएं केसरिया परिधान में तीन-तीन की कतार में भगवान के जयकारें लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में सकल जैन समाज के हजारों श्रावक-श्राविकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि 21 अप्रेल रविवार को प्रात: 8.30 बजे नगर निगम प्रांगण में समाजसेवी शांतिलाल वेलावत, असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, शहर विधायक ताराचंद जैन, परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर, यशवंत आंचलिया के ध्वजारोण के साथ महावीर जयंती महोत्सव का आगाज हुआ। शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से प्रारम्भ होकर सूरजपोल, बापूबाजार, देहली गेट, मण्डी, मार्शल चौराहा, स्थल मंदिर, सूरजपोल होते हुए बीएन कॉलेेज प्रांगण पहंंची। जहंा सकल जैन समाज का भव्य महाकुंभ का आयोजन हुआ। आयोजन में मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल महामहिम गुलाबचंद कटारिया थे व समारोह की अध्यक्षता राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक ने की। वहीं समारोह में शहर विधायक तारांचद जैन, नगर निगम उप महापौर पारस सिंघवी बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उक्त समारोह में शांतिलाल वेलावत को समाज विभूषण, सागवाड़ा के समाजसेवी दिनेश खोडनिया को समाज भूषण तथा भीलवाड़ा के राजेन्द्र-पुष्पा गोखरू को समाज दम्पती गौरव के अलंकरण से नवाजा गया। साथ ही स्वामीवात्सल्य में विशेष सहयोगकर्ताओं को डायमण्ड एवं गोल्डन कॉन्ट्रीब्यूटर के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महामंत्री विजयक्ष्मी गलुण्डिया के मंगलाचरण से हुआ। स्वागत उद्बोधन संस्थान अध्यक्ष अशोक कोठारी ने दिया तथा आभार स्वामीवात्सल्य के मुख्य संयोजक संजय भण्डारी ने ज्ञापित किया। शोभायात्रा के संयोजक एवं जैन जागृति सेन्टर के अध्यक्ष सुधीर चित्तौड़ा ने बताया कि शोभायात्रा का संचालन जैन जागृति सेन्टर उदयपुर द्वारा किया गया। शोभायात्रा के प्रारम्भ में एक एस्कोर्ट जीप जो रूट क्लीयर करते हुए चल रही थी जिसमें चार बच्चें मिलेट्री डे्रस मेें देशभक्ति का संदेश दे रहे थे। उसके बाद हजारों युवा तरूणाई हाथों में जैन ध्वज लेकर शोभायात्रा में शामिल हुए तो मानो उदयपुर की सड़कों पर महावीर स्वामी के जन्मोत्सव के गुणगान से महक उठी। उसके बाद एक गजराज, 11 घोड़ों पर सवार केसरियां सांफा पहने युवतियां चल रही थी। उसके पश्चता खुली जीप में जैन प्रतीक, जैन भजनों से स्वर लहरियां बिखेरता बैंण्ड, पावा पुरी रथ चल रहा था। इसके पश्चात विभिन्न विषयों पर बनाई गई 20 झांकियां, उसके बाद विभिन्न विद्यालय के बच्चें, झांकिया व बैण्ड, उसके बाद सप्तकिरण रथ चला। उसके पश्चात उदयपुर जिला मेवाड़ महासंघ का हाथ से खिंचने वाला रथ जिसमें भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा बिराति थी और उससे आगे पुष्प लिए चल रहा था जिससे भगवान के उपर पुष्पवृष्टि होती रही। उसके बाद जैन समाज के विभिन्न समाज व संगठनों के हजारों श्रावक-श्राविकाएं, उनकी झांकियां और समाज के बैंण्ड चले। जैन जागृति सेन्टर के 150 से अधिक कार्यकर्ता शोभायात्रा का संचालन कर रहे थे।

एक हजार करोड़ की लागत से बनेगा जैन गुरुकुल
समारोह के दौरान संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने करीब एक हजार करोड़ के प्रोजेक्ट के तहत उदयपुर में जैन गुरुकुल बनाने के लिए 5-5 लाख के ट्रस्टी बनाए जाऐंगे जिसका समाज विभूषण शांतिलाल वेलावत को संयोजकीय दायित्व सौंपा गया। गुरुकुल में नसर्री से लेकर हायर एज्यूकेशन तक शिक्षा प्रणामी शामिल रहेगी। आगामी महावीर जयंती से पूर्व उदयपुर में जैन गुरुकुल की नीवं रखने का आव्हान किया। जिस पर मंच पर मौजूद सभी अतिथियों ने पुरजोर से समर्थन किया। साथ फत्तावत ने आगामी 18 मई से 25 मई तक उदयपुर सम्मेद शिखर जी जाने वाली स्पेशल टे्रन के बारे में जानकारी प्रदान की।
108 इन्द्रियाणियोंं ने हाथों में जैन ध्वज लिए बढ़ाई शोभा
शोभायात्रा में 108 इन्द्रियाणियां अपने हाथों में जैन ध्वज लेकर चल रही थी, उनके पीछे बैण्ड अपनी स्वर लहरियां बिखरते हुए चल रहे थे व विभिन्न विद्यालयों के छात्र, उनके बाद विभिन्न समाज व संगठनों की झाकियां, हाथ से खिचने वाला रथ, उसके बाद विभिन्न समाज व संगठनों के पुरूष व महिलाएं तीन तीन की कतार में शोभायात्रा में क्रमबद्ध तरीके से चल रहे थे। शोभायात्रा में पुरूष श्वेत वस्त्र एवं महिलाएं केसरिया परिधान में शोभायात्रा को सुशोभित कर शोभा बढ़ा रही थी। श्री दिगम्बर जैन बीसा नरसिंहपुरा समाज ने 108 ईन्द्राणियों की अगवाई की।

शोभायात्रा में ये संगठन, समाज व झांकियां रही विजेता – शोभायात्रा समाज संगठनों में तेरापंथ समाज प्रथम, केसरिया मित्र मण्डल द्वितीय व जैन चित्तौड़ा महिला मण्डल तृतीय स्थान पर रहे। वहीं स्कूलों में गुरुकुल सीनियर सैकण्डरी स्कूल प्रथम, आदिनाथ सीनियर सैकण्डरी स्कूल द्वितीय तथा दिगम्बर जैन स्कूल तृतीय स्थान पर रही। वहीं विभिन्न झांकियों में दिगम्बर जैन मंदिर कानपुर प्रथम, श्री दिगम्बर जैन चित्तौड़ा महिला मण्डल द्वितीय एवं द स्कोलर एरिना स्कूल तृतीय स्थान पर रही। –

108 स्वागत द्वारों से शोभायात्रा का स्वागत
महावीर जैन परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने बताया कि रविवार को निकली भव्य शोभायात्रा के मार्ग में समाजजनों द्वारा जगह-जगह 108 तोरणद्वार एवं पुष्पवृष्टि कर शोभायात्रा एवं वाहन रैली का स्वागत किया। वहीं विभिन्न समाजजनों एवं संगठनों द्वारा 58 स्थानों पर ठण्डाई, आईस्क्रीम, कुल्फी, सिकंजी, पानी, केरी पानी, छाछ, फ्रूट आदि प्रभावना वितरित की गई। शोभायात्रा के समापन पर नगर निगम प्रागंण में खण्डेलवाल दिगम्बर समाज द्वारा ठण्डाई की प्रभावना वितरित की गई।
*शोभायात्रा में इन विषयों पर रही झांकियां*
महावीर जैन परिषद के कोाषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने बताया कि शोभायात्रा में पर्यावरण, स्वच्छ भारत अभियान, भगवान महावीर के सिद्धांत, देश भक्ति, जल संरक्षण, सेवा एवं परोपकार, नशामुक्ती, शाकाहार, सामाजिक कुरीतियों की रोकथाम, महिला सशक्तिकरण विषय पर आधारित समाज-संगठनों एवं विद्यालयों की 20 झांकियां शामिल हुई। शोभायात्रा में श्रमण संघ विहार सेवा, वागड़ छप्पन बीसा नरसिंहपुरा समाज, श्री दिगम्बर जैन चित्तौड़ा महिला मण्डल, समता युवा संघ, दिगम्बर जैन मंदिर कानपुर की झांकिया शामिल हुई। शोभायात्रा की झांकियों में बड़ी सादड़ी मित्र मण्डल के सदस्यों ने करीब 100 तिरंगों छातों की विशेष झांकी के रूप में चल रहे थे वहीं तेरापंथ समाज के सदस्य केसरिया साफे पहने भगवान महावीर के भजनों पर थिरकते हुए चल रहे थे।
*यह विद्यालय रहे शोभायात्रा में शामिल*
शोभायात्रा में आदिनाथ सीनियर सैकण्डरी स्कूल सेक्टर 11, दिगम्बर जैन बालिका सीनियर सैकण्डरी स्कूल, महावीर विद्या मंदिर गणेश घाटी, गुरुकुल सीनयिर सैकण्डरी स्कूल सेक्टर 14, सुधर्म सैकण्डरी स्कूल, रसीकलाल धारीवाल स्कूल, दिगम्बर जैन अग्रवाल सीनियर सैकण्डरी स्कूल, पाश्र्वनाथ विद्या मंदिर, स्कॉलर एरिना स्कूल, महावीर जैन सीनियर सैकण्डरी स्कूल सेक्टर 4 के लगभग 1500 से अधिक बच्चें सम्मिलित हुए।
*शोभायात्रा मेें इन समाज-संगठनों की रही सहभागिता*
शहर में निकली भव्य शोभायात्रा में श्रमण संघ विहार सेवा, जैन निति नवयुवक मण्डल, जयावती महिला मण्डल गायरियावास, चिंतामण्डी महिला मण्डल हीरामन टावर, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ समाज, बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल, समता युवा संघ, जैन चित्तौड़ा महिला मण्डल, केसरियजी मित्र मण्डल, अग्रवाल दिगम्बर जैन समाज, पाश्र्वनाथ जैन बोर्डिंग, श्राविका संघ, वागड़-छप्पन बीसा नरसिंह पुरा समाज, वागड़ जैन श्वेताम्बर संघ, श्री महावीर जैन संघ सेक्टर 5, मेवाड़ मूर्ति पूजक महिला मण्डल आदि समाज संगठनों की सहभागिता रही।
– समाज यह बैण्ड रहे शामिल
शोभायात्रा में दिगम्बर जैन बालिका स्कूल, आदिनाथ स्कूल सेक्टर 11, अग्रवाल जैन विद्यालय, गुरुकल, जैन नीति नवयुवक, श्री दिगम्बर जैन बीसा नरसिंहपुरा समाज के बैण्ड विभिन्न धूनों पर स्वर लहरियां बिखेर रहे थे।
777 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
भारतीय जैन संघटना युथ विगं के अध्यक्ष जय चौधरी ने बताया कि श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव पर बीएन कॉलेज प्रांगण में प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक 777 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। जो अपने आप में ऐतिहासिक आयोजन है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

July 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031