श्री राजपुत करनी सेना द्वारा न्यायाधिकार महासभा का पोस्टर विमोचन एवं बैठक का आयोजन*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*श्री राजपुत करनी सेना द्वारा न्यायाधिकार महासभा का पोस्टर विमोचन एवं बैठक का आयोजन*
उदयपुर 14 सितम्बर
कांतिलाल मांडोत
श्री राजपूत करनी सेना सायरा में आगामी 23 सितम्बर को न्यायाधिकार महासभा के उपलक्ष्य में एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है इसमें पोस्टर विमोचन एवं प्रचार प्रसार का आयोजन कर आगामी तिथि को उदयपुर में होने जा रही महासभा की रूपरेखा तैयार की जाएगी।राजस्थान विधानसभा के चुनाव नजदीक है।इससे पूर्व विभिन्न संगठनो ने सरकार से मांग रखी है।श्री राजपुत करनी सेना की न्यायाधिकार महासभा का आयोजन उदयपुर में आगामी 23 सितम्बर को होने जा रहा है।
जिसमे राजस्थान सरकार से 17 सूत्रीय मांगे रखी जायेगी।उपरोक्त कार्यक्रम में राज्य एवम केंद्र सरकार के मंत्री उपस्थित रहेंगे।इसके पूर्व सायरा श्री राजपूत करनी सेना के अध्यक्ष भगवतसिंह राजपूत ने बताया कि करदा ,पालछ गुंदाली आदि गांवों में पीले चावल दिए जाएंगे।पोस्टर विमोचन किया जाएगा।आगामी दिनों में 23 सितम्बर को न्यायाधिकार महासभा में ज्यादा से ज्यादा श्री करनी सैनिको को शामिल होने के लिए आग्रह किया जाएगा।अधिक से अधिक संख्या में भगीदारी निभाने को कहा गया है।तहसील प्रभारी चतरसिंह राणावत महासचिव शूरवीरसिंह शक्तावत सचिव लहरसिंह संगठन मंत्री इंदरसिंह करदा प्रभारी खेमसिंह गुंदाली प्रभारी कर्मवीर सिंह शक्तावत तथा आसपास के गांव से श्री करनी सैनिक उपस्थित रहेंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
