श्री मंशापूर्ण हनुमानजी का जन्मोत्सव को लेकर भक्तों में उत्साह और उमंग,आगामी दिनों में भव्य आयोजन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
श्री मंशापूर्ण हनुमानजी का जन्मोत्सव को लेकर भक्तों में उत्साह और उमंग,आगामी दिनों में भव्य आयोजन
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर 4
श्री मंशापूर्ण मित्र मंडल उदयपुर की ओर से बदनोर की हवेली स्थित श्री मंशापूर्ण हनुमानजी का 24वां भव्य जन्म उत्सव 5 ओर 6 अप्रैल को मनाया जा रहा है। जन्मोत्सव को लेकर होने वाले छप्पन भोग के लिए तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। हलवाई राजू भाई सेठ को टीम के 101 कारीगर मिलकर छप्पन भोग को तैयार कर रहे हैं ल, और यह छप्पन भोग श्री हनुमान को धराया जाएगा।
मित्र मंडल के संरक्षक भूपेश मेहता ने बताया कि छप्पन भोग तैयार करने वाले सभी कारीगर प्रातः दूध तलाई मैं नहाने के बाद कोरे वस्त्र पहनकर इस भोग को बनाते हैं, जिससे कि सात्विकता बनी रहे।
मित्र मंडल के अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल ने बताया कि मंशापूर्ण हनुमान के मंदिर को लदक़द आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। वही घंटाघर से लेकर महाप्रसादी स्थल हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला तक पूरे मार्ग पर रंग बिरंगी रोशनी की गई है।
उल्लेखनीय है कि प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त श्री हनुमान के जन्मोत्सव को लेकर श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर बदनोर की हवेली में 5 और 6 अप्रैल को प्रातः जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, कलश यात्रा, शोभा यात्रा के साथ ही भजन संध्या, महा आरती एवं महा प्रसादी का आयोजन होगा जिसमें करीब 30 से 35 हजार भक्त इसका लाभ लेंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
