स्मार्ट सिटी में जलसंकट, सोसाइटियों में चार दिनों से टैंकर से पीने का पानी पहुंचाया जा रहा*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*स्मार्ट सिटी में जलसंकट, सोसाइटियों में चार दिनों से टैंकर से पीने का पानी पहुंचाया जा रहा*
वडोदरा 31 मार्च
यहां के आजवा रोड में पानी की पाइपलाइन में लीकेज होने की वजह से पिछले चार दिनों से टैंकरों से पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है। अनेक सोसाइटियों और अपार्टमेंट में पानी न आने से लोगों में भारी नाराजगी है। लोकसभा चुनाव में प्रचार करने और वोट मांगने वाले नेताओं को आम जनता के इन सवालों से भी रूबरू होना पड़ेगा। नगर निगम पिछले चार दिनों से सोसाइटियों और अपार्टमेंट में टैंकर से पीने का पानी पहुंचाने में लगी है। वडोदरा नगर निगम और फायर ब्रिगेड के पास कम टैंकर होने वाली वजह से पानी पहुंचाने का काम धीमी गति से चल रहा है।
उधर, पानी का कारोबार करने वालों के यहां पानी की मांग बढ़ गई है। नगर निगम के एक टैंकर पानी की कीमत 300 चुकाने के बदले लोग प्राइवेट टैंकर को 500 या उससे अधिक रकम चुका रहे हैं। इसके बावजूद प्राइवेट टैंकर वालों के यहां वेटिंग है। वहीं, आरओ प्लांट लगाने वालों के यहां भी भारी भीड़ लगी हुई है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space