भागल में सब्जी मार्केट के पास मकान में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, महिला अपराध निरोधक शाखा ने संचालक, दलाल और ग्राहक समेत 11 लोगों को गिफ्तार किया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
भागल में सब्जी मार्केट के पास मकान में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, महिला अपराध निरोधक शाखा ने संचालक, दलाल और ग्राहक समेत 11 लोगों को गिफ्तार किया
सूरत 6 अप्रैल
भागल में सब्जी मार्केट के पास एक मकान में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। महिला अपराध निरोधक शाखा ने मकान में दबिश देकर 6 दलाल और ग्राहक समेत 11 लोगों को किया। महिला अपराध निरोधक शाखा ने तीन युवतियों को मुक्त कराते हुए 12 हजार रुपए नकद, 17 मोबाइल और कंडोम के पैकेट समेत 97 हजार रुपए का सामान जब्त किया।
महिला एएसआई वैशालीबेन रघुराथ राव को खुफिया सूचना मिली थी कि भागल में सब्जी मार्केट के पास भरत निवास में जिस्मफरोशी का धंधा होता है। महिला अपराध निरोधक शाखा ने डमी ग्राहक भेजकर सत्यापन करने के बाद भरत निवास में दबिश देकर संचालक जिगर गांधी, छह दलाल विकी उर्फ अमित और शेखर सालुंके के अलावा राकेश, संजय कुमार पटेल, रबुलमंडल आलीमंडल, नूर मोंडल को गिरफ्तार किया। महिला अपराध निरोधक शाखा ने भरत निवास में आए ग्राहक मानव बलर, पादरिया, रवि बलर और हीरालाल मिश्रा को भी गिरफ्तार कर लिया। इस संदर्भ में महिधरपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। महिला पीएसआई ने बताया कि दलाल वॉट्सएप पर युवतियों को फोटो भेजकर ग्राहकों को बुलाते थे। दलालों के मोबाइल में युवतियों की फोटो मिली है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space