सूरत: कपड़ा व्यापारी के 16 साल के नाबालिग बेटे की कानपुर में अपहरण के बाद हत्या से सनसनी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सूरत: कपड़ा व्यापारी के 16 साल के नाबालिग बेटे की कानपुर में अपहरण के बाद हत्या से सनसनी
सूरत 1 नबम्बर
कांतिलाल मांडोत
कपड़ा व्यापारी के 16 साल के बेटे कुशाग्र का शव महिला ट्यूशन टीचर के प्रेमी के घर मिला
महिला ट्यूशन टीचर से अफेयर कुशाग्र की हत्या की वजह बनी, वह टीचर के घर भी जाता था
सूरत के कपड़ा व्यापारी के नाबालिग बेटे का कानपुर में अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई। बदमाशों ने व्यापारी से 30 लाख रूपए की फिरौती मांगी थी। व्यापारी का नाबालिग बेटा कानपुर में दसवीं में पढ़ता था। पुलिस को नाबालिग का शव मिला है।
नाबालिग के अपहरण और हत्या के पीछे महिला ट्युशन टीचर और उसके प्रेमी का हाथ बताया जाता है। मृतक के पिता मनीष कनोडिया सूरत में कपड़े का कारोबार करते हैं और दादा का कानपुर में कपड़े का कारोबार है।
कानपुर के रायपुरवा में रहने वाले कपड़ा व्यापारी के 16 साल के पौत्र कुशाग्र कनोडिया की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। कुशाग्र 10वीं में पढ़ता था। वह रचिता नामक महिला के पास ट्यूशन पढ़ने जाता था। बताया जाता है कि रचिता के प्रेमी प्रभात शुक्ला और उसके दोस्त आर्यन उर्फ अंकित ने कुशाग्र का अपहरण किया था। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि प्रभात शुक्ला ने कुशाग्र को अपने घर ले जाकर हत्या कर दी। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कई ठोस सबूत मिले हैं। हत्या को अपहरण साबित करने के लिए बदमाशों ने व्यापारी को पत्र लिखकर 30 लाख रूपए की फिरौती भी मांगी थी।
पत्र में लिखा है- बेटा जिंदा चाहिए तो 30 लाख रूपए दो। रूपए कहां पहुंचाने हैं, इसकी जानकारी फोन पर देंगे। पत्र मिलने के बाद व्यापारी के होश उड़ गए। व्यापारी ने रूपए की व्यवस्था भी कर ली थी, पर बदमाशों ने कुशाग्र की पहले ही हत्या कर दी थी।
कुशाग्र की हत्या को लेकर कई आशंकाएं जताई जा रही है। पहली स्टोरी यह है कि कुशाग्र के परिवार का कपड़े का बड़ा कारोबार है। ट्यूशन टीचर रचिता अपने प्रेमी प्रभात शुक्ला के साथ लाखों रूपए वसूलने की फिराक में थी। दूसरी स्टोरी यह है कि प्रभात शुक्ला को संदेह था कि रचिता का कुशाग्र से नाजायज संबंध हैं। इसलिए प्रभात ने उसके अपहरण और हत्या की योजना बनाई। प्रभात शुक्ला ने कुशाग्र की हत्या करने के बाद शव को अपने ही घर में छिपा दिया था।
कुशाग्र के दादा संजय कानोडिया का कानपुर और पिता मनीष कानोडिया का सूरत में कपड़े का बड़ा कारोबार है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो कुशाग्र का स्कूटर दूसरी जगह से मिला। आशंका के आधार पर रचिता और उसके प्रेमी से पुलिस ने पूछताछ की तो अपहरण-हत्या का मामला सामने आया। कानपुर पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
केस:2
वेसू के सुमन आवास में चौथी मंजिल से गिरे नाबालिग की मौत
वेसू के सुमन आवास में चौथी मंजिल से नीचे गिरे 17 साल के नाबालिग की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल नाबालिग को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नाबालिग की मौत को लेकर रहस्य गहराता जा रहा है। वह चौथी मंजिल से नीचे कैसे गिरा, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। पुलिस ने दुर्घटना की शिकायत दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
17 वर्षीय हर्ष परमार परिवार के साथ वेसू के सुमन आवास में रहता था और 12वीं कक्षा में पढ़ता था। वह कल सुमन आवास की चौथी मंजिल से अचानक नीचे गिर गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उसे गंभीर हालत में प्राइवेट अस्पताल में ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। इकलौते बेटे की अचानक मौत से परिवार में मातम छा गया है। हर्ष चौथी मंजिल से नीचे कैसे गिरा, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
