सूरत: तीन महीने से तनख्वाह नहीं मिली तो लिंबायत में कचरा ढोने वाले टेम्पो चालक हड़ताल पर उतर गए
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सूरत: तीन महीने से तनख्वाह नहीं मिली तो लिंबायत में कचरा ढोने वाले टेम्पो चालक हड़ताल पर उतर गए
सूरत 5दिसम्बर
लिंबायत जोन में घर-घर कचरा ढोने वाले टेम्पो चालक तीन महीने से तनख्वाह न मिलने के कारण सोमवार को सुबह हड़ताल पर उतर गए। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के समझाने के बाद मामला शांत हो गया। आंदोलन पर उतरे टेम्पो चालकों का कहना है कि डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन का ठेका चलाने वाली स्वच्छता कार्पोरेशन ने पिछले तीन महीने से तनख्वाह नहीं दिया है। बार-बार सिफारिश करने के बाद भी एजेंसी के संचालक ध्यान नहीं दे रहे थे। टेम्पो चालकों के हड़ताल पर उतरते ही एजेंसी संचालक की हालत खराब हो गई।
सोमवार को सुबह कचरा ढोने की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर टेम्पो के साथ आंजणा स्थित प्लांट पर इकट्ठा हो गए। ड्राइवरों ने हंगामा करते हुए एजेंसी संचालकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटना की जानकारी मिलते ही लिंबायत जोन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों के समझाने के बाद टेम्पो चालकों ने हड़ताल समेट ली। बता दें, स्वच्छता कार्पोरेशन का ठेका जल्द ही पूरा होने वाला है। आगामी दिनों में गार्बेज कलेक्शन का काॅन्ट्रैक्ट दूसरी एजेंसी को दिए जाने की संभावना है। टेम्पाे चालकों के हड़ताल पर उतरने से गार्बेज कलेक्शन का काम अटक गया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space