सूरजगढ व मजावतपंचायत में आज विश्व स्तनपान सप्ताह दिवस समारोह आयोजित*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सूरजगड़ पंचायत मैं आज विश्व स्तनपान सप्ताह दिवस समारोह आयोजित*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 2 अगस्त
उदयपुर जिले की गोगुन्दा उपखण्ड के सूरजगढ़ एवं मजावत में विश्व स्तनपान सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमे आईपीई ग्लोबल और महिला बाल विकास विभाग की ओर से विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया ।आईपीई ग्लोबल के पोषण चैंपियन दरियावर सिंह ने बताया की हर वर्ष अगस्त माह के पहले सप्ताह में स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है।इस कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र पर आई महिलाओं को बताया की मां का दूध बच्चे के लिए प्राकृतिक टीका होता है।
बच्चे के जन्म के एक घंटे के भीतर मां का पहला पीला व गाड़ा दूध पिलाना चाहिए। जिससे बच्चे के रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हे और मानसिक विकास होता है और बच्चे को 6माह तक केवल मां का दूध पिलाना चाहिए ।जबकि ऊपर का दूध इस समयावधि में नही देना चाहिए 6 माह के बाद बच्चे को धीरे धीरे उपर का आहार देना सालू करना चाहिए जैसे जैसे उम्र बड़े वैसे आहार की मात्रा को बढ़ाना चाहिए!इस दौरान महिला सुपवाइजर प्रतिभा कार्यकर्त्ता मंजू देवी, पंचायत सहयोगी,एएनएम रतन देवी, सीएचओ कविता और आशा बहन सभी मौजूद रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space