स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत वेदला में कल श्रमदान , रैली एव शपथ*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत वेदला में कल श्रमदान , रैली एव शपथ*
कश्मीरी युवाओं के सहयोग से सुल्तान सिंह की बावड़ी को श्रमदान कर किया जाएगा स्वच्छ
उदयपुर 30 सितम्बर
कांतिलाल मांडोत
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो ,क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर द्वारा ग्राम पंचायत बेदला , नवयुवक मंडल बेदला तथा स्वयंसेवी संस्थाओं त्तथा नेहरू युवा केंद्र के कश्मीरी युवाओं के सहयोग से बेदला में प्राचीन काल मैं निर्मित सुरतान सिंह की बावड़ी को स्वच्छ एवं साफ सुथरा करने के लिए श्रमदान किया जाएगा l केंद्रीय संचार ब्यूरो ,क्षेत्रीय कार्यालय , उदयपुर के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि वेदला में स्वच्छता जागरूकता हेतु रैली भी निकाली जाएगी एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलाई जाएगी l
उन्होंने बताया की देश वर्तमान में स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) 2023 अभियान के साथ स्वच्छता का पखवाड़ा मना रहा है , जिसकी थीम ‘कचरा मुक्त भारत’ है। स्वच्छता ही सेवा अभियान भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के तहत पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा 15 सितंबर 2018 को शुरू किया गया था । स्वच्छता ही सेवा एक महान पहल है जिसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में स्वच्छता के महत्व के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना है ।
उन्होंने बताया की भारत सरकार द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान हर साल 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक मनाया जाता है। इस वर्ष के स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े का 01 अक्टूबर को 01 घंटे एक साथ सुबह 10:00 बजे से 11 : 00 बजे तक श्रमदान कर पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़े का समापन उत्सव मनाया जाएगा l
उन्होंने बताया की स्वच्छता श्रमदान , स्वच्छता शपथ तथा स्वच्छता जागरूकता रैली में कश्मीर के 132 युवा तथा ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक ,स्थानीय नवयुवक मंडल के सदस्यों सहित 200 से अधिक लोग भाग लेंगे l

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
