तरपाल जैन मंदिर में ध्वजा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*तरपाल जैन मंदिर में ध्वजा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 30 मई 2025
तरपाल जैन मन्दिर में आयोजित ध्वजा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। इस कार्यक्रम में लोगो ने अपनी श्रद्धा और भक्ति काप्रदर्शन किया गया। मंदिर में ध्वजा बदलने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।गोगुन्दा के तरपाल में हर वर्ष ध्वजा बदलने की परंपरा के अंतर्गत कान्तिलाल दीपचंद कच्छारा परिवार की तरफ से ध्वजा चढ़ाई जाती है।
यह पिछले कई वर्षों से अविरत ध्वजा बदलने का आयोजन करते है।इस वर्षगांठ में मुंबई विरार से उनका परिवार ध्वजा बदलने के शुभ मांगलिक आयोजन पर एकत्रित हुआ।मन्दिर में पार्श्वनाथ भगवान की आंगी की गई।परिवार सहित पुत्रवधु द्वारा पूजा अर्चना की गई।मन्दिर के शिखर पर ध्वज दंड परिवर्तन और नई ध्वजा चढ़ाने का कार्यक्रम कांतिलाल कच्छारा परिवार की तरफ से सम्पन्न हुआ।

आयोजन में गोगुन्दा जसवंतगढ़ तरपाल ढोल कमोल सेमड भानपुरा और सायरा और पाली जिले से विभिन्न स्थानों से धर्मप्रेमी भाई बहन ने भाग लिया गया।पाली जिले से महिला गीतकारों ने ध्वनि यंत्रों द्वारा स्तुति और शांति पाठ किया गया।पूजन के साथ मन्दिर परिक्रमा दी गई

|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





