तरपाल चौराहा में गवरी मन्चन के दौरान कलाकारों ने खूब हंसाया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
तरपाल चौराहे पर गवरी मन्चन के दौरान कलाकारों ने खूब हंसाया
उदयपुर/सायरा 2
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर जिले के सायरा तहसील के तरपाल गांव में आज गवरी मंचन हुआ।मेवाड़ का प्रसिद्ध गवरी मंचन के आयोजन में सैकड़ो दर्शकों ने गवरी कलाकारो की वेशभूषा और उनकी अदाओं से दर्शक हंसने के लिए मजबूर हुए।कलाकारों ने दर्शकों को हसने के लिए मजबूर कर दिया।गांव में गवरी के एक से बढ़ कर एक खेलो का मंचन किया गया।गांव के आसपास से दर्शकों का तांता लगा रहा।महिलाएं और पूरुषो की भीड़ रही तो बच्चो ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया।
गवरी मुख्य खेलों में कान्ह गुजरी, कालू कीर, बणजारा, मीणा, नाहरसिंही, नाहर, कालका देवी, कालबेलिया, रोई माछला, सूर सूरडी, भंवरा-दानव, वडल्या हिंदवा, कंजर-कंजरी, नौरतां, हरिया – अंबाव, खेतूड़ी एवं बादशाह की सवारी जैसे कई खेल आकर्षण का केंद्र थे।तरपाल गांव के चौराहा में भी मेवाड़ का प्रसिद्ध लोक नृत्य गवरी का मंचन हुआ।गवरी देखने सुबह से शाम तक दर्शकों की भीड़ जुटी रही तो वहीं गवरी के कलाकार भी भीड़ को देखकर खेल में और उत्साह बढ़ गया एवं लगातार अलग-अलग नाटक का मंचन करते है।बड़े आयोजन कर दर्शकों को खूब हसाया। कांति बम्बोरी ने बताया कि आगामी दिनों में गलावन वलावन की तैयारी में लग जायेगी।तरपाल के समाजसेवी नानालाल सुथार ने बताया कि यह इस वर्ष की अंतिम गवरी है।अब गलावन वलावन की तरफ कलाकार आगे बढ़ रहे है।जिसके कारण उनके गांव में नृत्य करेंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
