उदयपुर डिपो की सायरा सूरत बस फिर से बन्द होने से बढ़ी यात्रियो की परेशानी,राजस्थान परिवहन निगम ने हटाई बस सेवा*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*उदयपुर डिपो की सायरा सूरत बस फिर से बन्द होने से बढ़ी यात्रियो की परेशानी,राजस्थान परिवहन निगम ने हटाई बस सेवा*
उदयपुर 11 अक्टूम्बर
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर जिले के सायरा तहसील से राजस्थान परिवहन निगम की बस 40 सालो से संचालित है।सायरा से सूरत चलने वाली बस सेवा को विगत कई महीनों से विभाग द्वारा बन्द कर दिया गया था।प्रवासियों को आवागमन में परेशानी हो रही थी।गोगुन्दा जनप्रतिनिधियों से परेशानी बयां की गई।जिससे पिछले कई दिनों से सायरा सूरत की दो बस 2-3 की संचालित थी।खटारा बस को बदलने के लिए ग्रामीणों ने आग्रह किया।आज से सायरा सूरत की बस सेवा बन्द कर दी गई है।जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।हालांकि विभाग का दावा है कि बस संचालन में कोई आपत्ति नही है लेकिन सूरत से सायरा और सायरा से सूरत बस के संचालन के बाद भी परिवहन निगम को पर्याप्त आय नही मिल रही है।
गोगुन्दा,सायरा,ओगणा और देवला से हजारो की संख्या में सूरत में रोजगार से जुड़े हुए है।उनकी आवाजाही अक्सर होती रहती है।सूरत सायरा बस की बेहतर सुविधा होने के कारण यात्रियों को कोई परेशानी नही है।सरकारी बस आवागमन का बड़ा जरिया है।उधर पुरानी बस को हटाने के बाद दो सिटिंग बस सायरा सूरत गोगुन्दा जनप्रतिनिधियों ने रवाना की थी।उस बस का संचालन बन्द होने से क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है।बस का संचालन बन्द होने से इसका खामियाजा यात्रियो को भुगतना पड़ रहा है।सायरा से आज 11 अक्टूम्बर को सूरत के लिए बस नही गई है।जिसको लेकर क्षेत्र के प्रवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा था।सूरत प्रवासियों की मांग थी कि सायरा सूरत बस स्लीपर कोच शुरू करवाई जाए।लेकिन विभाग को तो 2-3बस को ही बन्द करना था।रोडवेज की बस संचालन में लगभग 15 रुपए प्रति किलोमीटर शुल्क की वसूली होती है।जबकि रोडवेज प्रबंधक बस की आय की कमी के कारण बंद करने का विचार किया है।आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।सूरत से सायरा निजी और सरकारी बसों से हजार से ज्यादा यात्रियो का हररोज आवागमन होता है।ग्रामीणों का कहना है कि सायरा सूरत बस को स्लीपर कोच में बदल दी जाती है तो पहले जैसे ही यात्रियो की आवाजाही शुरू हो चुकी होती।
उदयपुर डिपो की बस सेवा पिछले 40 सालो से यात्रियो को वतन की सैर करवा रही है।लेकिन इस बार खटारा बस के कारण यात्रियों को आवागमन रुक गया था।सीटे फ़टी हुई थी।गाड़ी में मिरर का अभाव था।इसलिए यात्री रोडवेज बस में यात्रा करना पसंद नही करते थे।बाद में नई बसों का संचालन तो हो गया।लेकिन यात्री नही मिलने के कारण बस बन्द कर दी गई है।किसनसिह राजपूत ने बताया कि सायरा सूरत से स्लीपर कोच चलाई जाए तो कभी भी खाली नही आएगी।सुलतानसिह ने बताया कि दीपावली के इस त्योहार में लोगो का आवागमन होता है।वही उदयपुर रोडवेज की बस बन्द कर देना गंभीर समस्या है।विगत कई दिनों से बस नियमित आवाजाही कर रही है।लेकिन आज अचानक बस का संचालन बन्द करने से प्रवासियों को चिंता खाये जा रही है।रोडवेज हर यात्री को यात्रा सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है।दरअसल,रोडवेज अधिकारियों की पब्लिक सेवा बन्द करने का कोई अधिकार नही है।सूरत में हजारों प्रवासी रोजगार ढूंढने आवाजाही करते है।तब विभाग को ग्रामीणों को न्याय दिलाने की चेष्टा करनी होगी।
*इनका कहना है*-
सायरा सूरत बीच मे कुछ समय के लिए बन्द कर दी गई थी।एक महीने पूर्व सायरा सूरत की दो बसे संचालित की गई है।इन दिनों रोडवेज बस को यात्री नही मिलने से बस का संचालन बन्द किया गया है।15 रुपए प्रति किमी की एवरेज से नुकसान हो रहा है ।कम से कम 40 रुपये प्रतिकिमी बनना ही चाहिए।स्लीपर कोच जयपुर के लिए चला रखी है।दीपावली के सीजन में बस सेवा शुरू कर देंगे।
*हेमन्त शर्मा*
उदयपुर बस डिपो चीफ उदयपुर*
सायरा सूरत की बस सेवा फिर से बन्द कर दी गई है।इसकी सूचना मुझे आज ही मिली है।बस सेवा पुनः शुरू करवाने के लिए संबधित विभाग को बात करता हूं।बस सेवा फिर से बहाल कर दी जाएगी।सायरा सूरत आवागमन का सुलभ जरिया है।
*प्रताप गमेती*
विधायक गोगुन्दा

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
