*उदयपुर जिले के गोगुन्दा थाने के नवनियुक्त थानाधिकारी ने शुभ मुहूर्त में पदभार संभाला*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*उदयपुर जिले के गोगुन्दा थाने के नवनियुक्त थानाधिकारी ने शुभ मुहूर्त में पदभार संभाला*
उदयपुर 31 जुलाई
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर जिले के गोगुन्दा थाने के नवनियुक्त थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत ने पदभार ग्रहण किया।आज थाने में ग्रामीणों ने उनको माला,पगड़ी और उपरना पहनाकर स्वागत किया गया उनके समकक्ष कमलेन्दरसिह का तबादला होने पर ग्रामीणों ने बिन्दोली निकाल कर विदाई दी ।पुलिस महकमे में फेरबदल जारी है।जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव द्वारा बीते दिनों किये गए तबादलो में फ़ेरबदल किया गया।इसमे गोगुन्दा थानाधिकारी के पद पर शैतानसिंह नाथावत की नियुक्त की गई।जिस पर थानाधिकारी ने आज अपना पदभार ग्रहण किया।उन्होंने क्षेत्र में सहयोग का आह्वान किया।पुलिस आम जनता को सहयोग देने के लिएपूर्ण रूप से वचनबद्ध है।इस पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराधियों को सबक सिखाने और उन पर लगाम कसने के लिए पुलिस हर समय तैयार रहेगी।क्षेत्र में चोरी और नकबजनी पर भी अंकुश लगाया जाएगा।क्षेत्र में चोरियों की रोकथाम के लिए विशेष सहयोग देने और चोरो के हौसले पस्त करने का थानाधिकारी ने भरोसा दिलाया। उपस्थित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पाया जाने पर पुलिस को सूचना दे,जिससे पुलिस का सहयोग मिलता रहेगा।थानाधिकारी ने रात्रि गस्त बढ़ाने और और अपराधियों में भय व्याप्त हो,उसके लिए आमजन में विश्वास रखने का आह्वान किया।इस अवसर पर ग्रामीण और गोगुन्दा थाने के अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
