उदयपुर के शोभागपुरा स्थित बैक्टीम होल में एक्जीबिशन आरम्भ*

Oplus_131072
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*उदयपुर के शोभागपुरा स्थित बैक्टीम होल में एक्जीबिशन आरम्भ*
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर 18 जुलाई 2025
एंबियंस राखी से ठीक पहले त्योहारों की खरीदारी को ओर अधिक आकर्षक बनाने के लिए ओर उदयपुर समेत आसपास की महिलाओं के लिए काफी सुनहरा मौका है ,,क्योंकि जैनम एग्जीबिशन कम सेल एक बार फिर से आयोजित हो चुका है ,,इस बार यह जैनम – 14 शोभागपुरा 100 फिट रोड स्थित एंबिएंस बैंक्विट हॉल में 18 से 20 जुलाई तक के लिए आयोजित किया गया है,, जिसमें दिल्ली, मुंबई ,जयपुर, लखनऊ, जामनगर,अहमदाबाद, गुजरात,भीलवाड़ा चित्तौड़ ,सहित पूरे देश से करीब 70 से ज्यादा स्टॉल्स लगी है ,,यहां पर साड़ी, सूट्स, ज्वेलरी ,शूज ,बैग्स सहित रखियो का काफी शानदार कलेक्शन है जो पहले ही दिन से ग्राहकों को लुभा रहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
