उदयपुर शहर में अब तक आयोजित 08 शिविरों में 9363 नागरिकों ने लिया योजनाओं का लाभ

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
विकसित भारत संकल्प यात्रा
उदयपुर शहर में अब तक आयोजित 08 शिविरों में 9363 नागरिकों ने लिया योजनाओं का लाभ
उदयपुर, 21 दिसंबर
केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत् आज शहर के पुला और हाथीपोल स्थान पर शिविरों का आयोजन किया गया । इन शिविरों में आज तक पच्चीस सो से ज्यादा लाभार्थियों ने इन शिविरों में शामिल होकर केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया। यात्रा के चौथे दिन तक आयोजित कुल 08 विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में अब तक 9363 के करीब नागरिकों ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा चुके हैं।
इन शिविरों में आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार कार्ड अपडेशन, अटल पेंशन योजना योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, , मुद्रालोन आदि सहित कुल 17 की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं ।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को शिविर में आए अतिथियों द्वारा विकसित भारत के संकल्प की शपथ भी दिलाई गई। पुला में आयोजित शिविर में 771 लोगों ने स्वास्थ्य जाँच का लाभ लिया जबकि हाथीपोल पर यह संख्या 496 रही। पुला में 115 जबकि हाथीपोल पर 280 लोगों ने आयुष्मान भारत कार्ड बनवाए। पुला में 11 महिलाओं ने तथा हाथीपोल पर 24 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत् गैस कनेक्शन प्रदान किए गए। पुला में जहाँ 53 लोगों ने आधार कार्ड अपडेशन कराया वहीं हाथीपोल पर यह संख्या 63 रही। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का पुल में 151 और हाथीपोल पर 131 लोगों ने लाभ उठाया। इन योजनाओ में अब तक 6883 नागरिकों ने योजनाओं का लाभ लिया ।
इसी प्रकार बैंक द्वारा संचालित योजनाओ में जेसे अटल पेंशन योजना योजना के तहत 183, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 821, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 387, मुद्रालोन के 458 आवेदन पत्र भरवा गए जो विभिन्न बैंकों के माध्यम से प्रदान किया जाएगे इसी प्रकार जनधन योजना के तहत 631 जीरो बैलेंस पर खाता खोलने के आवेदन भरवा गए। उदयपुर शहर में इन चार दिनों में आयोजित 08 विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में इन पाचो योजनाओ में 2480 लोगो का पंजीयन किया गया हैं। इसी प्रकार पुला में 804 तथा हाथीपोल में 851 लोगो सहित अब तक 6374 नागरिकों ने संकल्प लिया ।
उदयपुर शहर में अब तक 08 विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में अब तक 9363 के करीब लोग केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा चुके हैं।
——

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
