*वापी में राजस्थान जैन एकता मंच का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, पदाधिकारियों ने ली सुसंगठन की शपथ*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*वापी में राजस्थान जैन एकता मंच का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, पदाधिकारियों ने ली सुसंगठन की शपथ*
रमेश कोठारी
वापी 13 मई
वापी में श्री राजस्थान जैन एकता मंच का शपथ ग्रहण सनारोह का आयोजन किया गया। नई कार्यकारिणी का वापी में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।वापी में जैन युवा समाज का प्रतिभाशाली और सेवा के संस्कार के साथ सांस्कृतिक विरासत की थामे हुए है।श्री राजस्थान संस्था सेवा को समर्पित है।आज सेवा के रूप में कार्य करने की उमंग और उत्साह का जीता जागता उदाहरण है।वापी श्री राजस्थान प्रख्यात समाजसेवी संस्था का मुख्य उद्देश्य गरीब और जरूरतमंदों की सेवा करना है समाज में समय समय पर जागृति के लिए कार्यकारिणी का हर समय प्रयास रहेगा ।श्री राजस्थान जैन एकता मंच सेवा के रूप में जो कार्य करने जा रहा है।वह माँ के आंचल के समान ही है।श्री राजस्थान जैन एकता मंच के शपथ ग्रहण समारोह संस्कार विधि के अनुरूप पूर्णता की और अग्रसर हुआ।श्री राजस्थान जैन एकता मंच का शपथ ग्रहण समारोह किया गया।कार्यक्रम में जैन समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।श्री राजस्थान जैन एकता मंच की कार्यकारिणी 2024-26 के लिए अध्यक्ष चौथमल सिंघवी और मंत्री दीपक मांडोत को मनोनीत किया गया।इसी क्रम में कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष चिराग जैन के साथ अन्य सभी पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ग्रहण कर एक दूसरे के साथ आत्मीय अभिवादन कर सम्मानित किये गए।श्री राजस्थान जैन एकता मंच के सरंक्षक संपादक रमेश कोठारी ने अपने विचार व्यक्त किये।श्री राजस्थान जैन एकता मंच को सुचारू रूप से चलाने और संस्था में समय समय पर अमूलचूल परिर्वतन के लिए सुझाव दिए गए ।इस बीच पुर्व अध्यक्ष श्री ललित पोरवाल व अरुण सिरोया एवं बाबूलाल सिंघवी ने अपने विचार व्यक्त किया।नई कार्यकारिणी के गठन पर पदाधिकारियों ने एक दूसरे को बधाई प्रेषित की गई।स्वागत समारोह के इस वेला पर श्री राजस्थान जैन एकता मंच के शपथ ग्रहण में जैन संस्कारक संजय भंडारी एवं कुलदीप कोठारी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ।श्री राजस्थान जैन एकता मंच हर जरूरतमंद लोगों के लिए एक अवसर है।समाज के प्रतिभाशाली युवाओ के शैक्षणिक संबधी कोई कार्य और प्रतिभा को अवसर प्रदान करने का भगीरत कार्य श्री राजस्थान जैन एकता मंच के बैनर तले हर समय सेवा के लिए कार्यकारिणी तत्पर रहेगी। समाज के युवाओ के लिए नव चेतना को जागृति प्रदान करने के लिए हर समय तैयार है।इस अवसर पर अनेक व्यापारी एवं उधोगपति उपस्थित रहे संचालन श्री सजय भंडारी किया
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space