वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी में विदेशी भाषा कोर्स शुरू होगा, कुलपति ने शिक्षामंत्री के साथ बैठक की

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी में विदेशी भाषा कोर्स शुरू होगा, कुलपति ने शिक्षामंत्री के साथ बैठक की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डायमंड बुर्स का उद्घाटन करते समय यूनिवर्सिटी को बहुभाषी कोर्स शुरू करने की बात की थी
डायमंड बुर्स में आने वाले विदेशियों को उनकी भाषा में पूरी जानकारी देने के लिए यूनिवर्सिटी में जल्द कोर्स शुरू होगा
सूरत 18 दिसम्बर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को डायमंड बुर्स का उद्घाटन करते हुए कहा था कि कई देशों के बायर, पर्यटक सूरत आएंगे। यहां विदेशी भाषा जानने वालों की जरूरत पड़ेगी। नर्मद यूनिवर्सिटी को बहुभाषी कोर्स शुरू करना चाहिए। नर्मद यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. किशोर चावड़ा ने प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री प्रफुल पानसेरिया की अध्यक्षता में बैठक करके विदेशी भाषा कोर्स शुरू करने पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा था कि डायमंड बुर्स से डेढ़ लाख युवकों को रोजगार मिलेगा। बुर्स के शुरू होते ही सूरत में विदेशी व्यापारियों, पर्यटकों का आना-जाना शुरू हो जाएगा। इस दौरान विदेशी भाषा जानने वाले गाइड की मांग बढ़ जाएगी। कुलपति डॉ. चावड़ा ने शिक्षा मंत्री के साथ सिंडीकेट के सदस्यों और एकेडमिक काउंसिल की बैठक बुलाई। जिसमें विदेशी कोर्स जल्द से जल्द शुरू करने पर चर्चा की गई। शिक्षामंत्री प्रफुल पानसेरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री की सूचना के बाद नर्मद यूनिवर्सिटी में इंटरप्रिटेशन और ट्रांसलेशन कोर्स शुरू की तैयारी की जा रही है।
बता दें, नर्मद यूनिवर्सिटी ने दो साल पहले सिंडीकेट की बैठक में फॉरेन लैंग्वेज कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया था, पर आंतरिक राजनीति के चलते शुरू नहीं हो पाया था। प्रधानमंत्री की सूचना के बाद शिक्षा सत्र 2024-25 के पहले सत्र से अंग्रेजी विभाग में सेंटर फॉर फॉरेन लैंग्वेज शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। आज हुई बैठक में विजिटंग फैकल्टी की नियुक्ति, वेतनमान, इन्फ्रास्ट्रक्चर और किताबों के लिए बजट आवंटित करने का निर्णय लिया गया। कोर्स के संचालन के लिए 11 सदस्याें की नियुक्ति की गई है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
