सूरत: वेसू में 65 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया, आतिशबाजी देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सूरत: वेसू में 65 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया, आतिशबाजी देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
सूरत 24 अक्टूबर
कांतिलाल मांडोत
श्री आदर्श रामलीला समिति की ओर से मंगलवार को धूमधाम से दशहरा मनाया गया। समिति की ओर से वेसू में नंदिनी-3 के पास महानगर पालिका के खुले मैदान में 65 ऊंचे रावण के पुलते का दहन और भव्य आतिशबाजी की गई। समिति के मंत्री अनिल अग्रवाल ने बताया कि आतिशबाजी देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। राम के अग्निबाण चलाते ही पुतला धू-धू करके जलने लगा। वेसू के मैदान में पहले से ही रावण का पुतला बनाया गया था। मंगलवार को शाम होते ही राम, लक्ष्मण और हनुमान जी रथ पर सवार होकर वहां आए। रावण दहन कार्यक्रम में रेल राज्यमंत्री दर्शनाबेन जरदोष, प्रदेश के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
