विकल्प संस्थान और शिक्षा विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
विकल्प संस्थान और शिक्षा विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
उदयपुर 12 मई
कांतिलाल मांडोत
विकल्प संस्थान और शिक्षा विभाग गोगुन्दा के स्यूत तत्वाधान में स्पोर्ट्स के महत्व को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन द्वारा गोगुंदा ब्लाक के शिनियेर सेकेंडरी स्कूल में किया गया, जिसमे 40 पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अशिकारी एवं संस्था प्रधान के साथ ने भाग लिया । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हीरालाल व्यास ने कार्यशाला में अपने विचार रखते हुए कहा कि लड़कियों के लिए स्पोर्ट्स बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है सभी संस्था प्रधान अपने स्कूल में स्पोर्ट्स का पीरियड लडकियो को खिल का समय निर्धारितकरने का प्रयास करे । इससे लड़कियों का सम्पूर्ण विकास होगा। विकल्प संस्थान की निदेशक उषा चौधरी द्वारा बतय्या गया कि स्पोर्ट्स लड़कियों के सम्पूर्ण विकास और उनमें आत्मविस्वास बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है । लड़कियों को अवसर मिलेंगे तो वो भी पढ़ाई एयर स्पोर्टस में अपना नाम करेगी । इससे उनका स्कूल से ड्रॉप आउट भी कम होगा और बाल विवाह भी रुकेंगे ।
जसवंतगढ़ की संस्था प्रधान सारिका जैन ने कहा की जो काम मैं नही कर पाई वो काम विकल्प ने कर दिया। विकल्प का प्रयास बहुत अच्छा है, हमारे कहने पर किशोरिया नही खेलती थीं, लेकिन अभी किशोरिया बहुत अच्छा खेल प्रदर्शन कर रही है। दादिया स्कूल के वाइस प्रिंसिपल हिरालाल शर्मा ने कहा कि व्यक्ति मे अगर जज्बा हो तो स्कूल की समस्या का समाधान हो सकता है। समीजा स्कूल के प्रिंसिपल राकेश कुमार भट्ट ने कहा कि मेरा खुद का मानना है कि किशोरियों को अवसर देने की जरुरत है, उन्हें मोटिवेट करने की जरुरत है।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हीरा लाल ने कहा कि स्कूल मे शिक्षको को मोटिवेट करने की जरुरत है, खेलो के पीरियड के लिए हमारे पास PTI शिक्षक है, आप सभी PTI शिक्षक से अनुरोध करे हर शनिवार किशोरियाे को खेल खेलने के लिए। एसीबीओ अंबालाल मीणा ने कहा की विकल्प महीला सशक्तिकरण पर काम कर रहा है, जो बहुत अच्छा काम कर रहें है, विकल्प के साथी, कोच स्कूल जाकर लडकियो को खेल सीखा रहे है। राइज अप की नमृता जयसवाल ने खेल से सशक्तिकरण परियोजना के बारे मे बताया और कहा कि स्कूल में स्पोर्ट्स का पीरियड अनिवार्य किया जॉए जिस से स्कूल में नियमित तौर पर वर्क फिक्स एमी पर खेल खिलाया जॉए तो उसे अवसर मिलेंगे और प्रतिभाएं बाहर निकल कर आएगी। अभी ने तय किया कि विकल्प संस्था और सभी संस्था प्रधान ,शिक्षा विभाग गोगुन्दा मिल कर स्पोर्ट्स के माध्यम से लसकियो के सशक्तिकरण किया जाएगा ।जिस से सभी लडकियो को खेलने के अवसर मिले ।अंत में विकल्प के पिंकी खटीक ने ने सभी का धन्यवाद किया।इस कार्यशाला का संचालन पिंकी खटीक द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में संस्था की टीम कृष्णा भील , रवि पालीवाल, राधा सेन, प्रीता कुंवर राठौड़, किरण पालीवाल, सविता चंदाणा, सरोज कुंवर देवड़ा, माया कुंवर देवड़ा और योगेश वैष्णव ने भाग लिया ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space