विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभार्थियों को जनकल्याकारी योजनाओ की जानकारी दी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभार्थियों को जनकल्याकारी योजनाओ की जानकारी दी*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 17 जनवरी
सायरा तहसील के गुंदाली ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शिविर प्रभारी तहसीलदार कैलाश इंनाणीया ने भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताई। योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए अधिकारियों को भी अवगत कराया।
लाभार्थियों को शत प्रतिशत लाभ देने को कहा गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच गोपी बाई गमेती ने की।मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी नांन्देश्मा मंडल अध्यक्ष नवल सिंह चदाणा ने प्रधानमंत्री द्वारा 17 प्रकार की योजनाओं के बारे में बताई और आयुष्मान भारत कार्ड,उज्ज्वला गैस,किसान समान निधि योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना ,कृषि उपकरण तार बंदी योजना,पशुओं के दवाई, पेंशन सत्यापन,श्रमिक कार्ड, विश्व कर्मा योजन, प्रधान मंत्री आवास योजना के बारे में बताया। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग से महिला परिवेक्ष्य प्रेमलता जोशी और राजपुष्ट प्रोजेक्ट से पोषण चैंपियन भंवर सिंह सिसोदिया ने गर्भवती महिलाओ को गोद भराई, धात्री महिलाओ के बच्चो को अन्नप्रासन करवाया गया और लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं पोषण आहार कार्यक्रम पोषण समूह के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित अथिति पूर्व सरपंच पुनावली से वालसिंह लक्ष्मीलाल लोहार ,सरूपा राम गमेती, शंकर लाल जैन सुरवीर सिंह वार्ड पंच आदि उपस्थित रहे ।शिविर में किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाएं में ई केवाईसी करवाई और 30 इंडियन गैस से दिव्या कवर ने 20उज्ज्वला योजना के तहत नए गैस कनेक्शन फॉर्म भरे गए।50 ईकेवाइसी की गई 179 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए साथ ही अन्य विभागों द्वारा भी लाभार्थियों ने लाभ लिया गया ।शिविर में आगनवाड़ी कार्यकर्ता कांता जैन,चुन्नी बाई, पुप्षपा वेष्णव , आशा केशी बाई,देवली गमेती आदि ने शिविर में भाग लिया ओर लाभार्थियों ग्रामीणों को लाभ दिलाया ।उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं, व अधिकारियों को तहसीलदार द्वारा सम्मानित किया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
