विश्व आदिवासी दिवस पर सायरा, विसमा और पाटिया में हुए विभिन्न कार्यक्रम*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
विश्व आदिवासी दिवस पर गोगुंदा के सायरा, पाटिया और विसमा में आदिवासी समाज की ओर से विभिन्न कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया बतौर अतिथि पहुंचे जहां उन्होंने आदिवासियों को संबोधित किया उन्होंने भीलू राणा और गोविंद गुरु की कुर्बानी को याद किया और उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा की देश की आजादी और अखंड भारत के निर्माण में जो योगदान इस समाज ने दिया उसे हमेशा याद किया जाएगा। डॉ गरासिया ने कहा की आदिवासी समाज जल, जंगल और जमीन का रखवाला है और सदियों से हमारी मातृभूमि की रक्षा करता आ रहा है। उन्होंने कहा की महाराणा प्रताप के समय की बात हो चाहे अंग्रेजो के समय की बात हो हर मोड़ पर आदिवासी समाज अधिकार और हक के लिए लड़ा है और इस देश से नफरती ताकतों और समाज को तोड़ने वाली विचारधाराओं का विरोध किया है। उन्होंने कहा की आदिवासियों के लिए आज राजस्थान की सरकार ने कई फैसले और निर्णय किए है।
काली बाई भील स्कूटी योजना हो, छात्रवर्ती योजनाएं हो, आदिवासी विकास कोष की बात हो, फ्री कोचिंग की बात हो, हॉस्टल हो ऐसे कई अहम फैसले हमारी सरकार ने आदिवासी भाई बहनों के कल्याण के लिए किए है। इस दौरान सायरा प्रधान सवा राम गमेती, वाला राम, सूरमा राम, भूरदास महाराज, जयराज सिंह राणावत, पप्पू गरासिया, महिपाल गरासिया, किरण गरासिया, पाटिया सरपंच देवी लाल दायमा, पड़ावली कलां सरपंच भंवर लाल, नाल से भंवर लाल गमेती, पाडलो का चोरा सरपंच बाबू लाल गमेती, रोडा राम गमेती, चंद्र प्रकाश, भूरा राम, भीमा राम, जोशी राम सहित कई समाजसेवी और आदिवासी भाई बहन उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
