वीआर मॉल 3को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस ने खाली कराया, 3 घंटे की सघन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
वीआर मॉल को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस ने खाली कराया, 3 घंटे की सघन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
सूरत 10 2अप्रैल
सूरत में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के डूमस रोड पर स्थित वीआर मॉल को बम से उड़ाने का धमकीभरा ई-मेल मिला है। मेल मिलते ही मॉल में अफरा-तफरी मच गई। मैनेजमेंट के कर्मचारियों ने लोगों को तुरंत बाहर निकलने की सूचना दी। मेल की सूचना मिलते ही उमरा पुलिस की टीम, डॉग स्क्वॉड, बम स्क्वॉड समेत टीम तुरंत वीआर मॉल में पहुंच गई। पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
वीआर मॉल को भेजे गए ई-मेल में लिखा है- “जितने लोगों को बचाना है बचा लो, मॉल को बम से उड़ा देंगे।’ चौंकाने वाली बात यह है कि देश में 52 जगहों पर इस प्रकार के ई-मेल भेजे गए हैं। धमकी के बाद लोगों में डर का माहौल है।एसीपी केएन डामोर ने बताया कि ई-मेल शाम को 4:00 बजे आया।जिसमें लिखा गया है कि वीआर मॉल में बम रखा गया है, जो सुबह फटेगा। मॉल को खाली करवा लिया गया है। पुलिस के साथ एसओजी क्राइम, डॉक और बम स्क्वॉड की टीम चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रही है। वीआर मॉल की एक दुकान में काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि बम की खबर मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। मॉल में 2 से 3 हजार लोग मौजूद थे। सभी बाहर की ओर भागने लगे। 10 से 15 मिनट में ही पुलिस आ गई। वीआर मॉल की सुरक्षा में पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड कीगाड़ियों को भी तैनात रखा गया है।देर रात जानकारी मिली कि 3 घंटे की सघन जांच में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बम रखने की खबर अफवाह साबित हुई। डीसीपी विजयसिंह ने बताया कि बम रखने का ई-मेल फर्जी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
