नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9974940324 8955950335 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , अधिकारी अपना रवैया करदाता के प्रति सकारात्मक रखे :- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण – भारत दर्पण लाइव

अधिकारी अपना रवैया करदाता के प्रति सकारात्मक रखे :- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

अधिकारी अपना रवैया करदाता के प्रति सकारात्मक रखे :- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
उदयपुर में जीएसटी भवन का किया उद्घाटन, आइस टैब एप भी किया लॉंच
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर 23 अगस्त 2024
केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मन्त्री श्रीमती निर्मलासीतारमन ने आज शुक्रवार को उदयपुर में हिरण‌मगरी सेक्टर 14 में नवनिर्मित जीएसटी भवन का दीप प्रज्ज्वलित कर तथा फ़ीता काटकर लोकार्पण किया । लोकार्पण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उन्होंने कहा कि करदाताओं की सहूलियत के लिए 2019 से ही जीएसटी के कार्यालयों को सुविधाजनक बनाया जा रहा है । इससे कर दाताओं के मन में कोई सवाल हो या कोई समस्या हो तो आसानी से जा कर उनका समाधान करा सके । उन्होंने कहा की अधिकारी और कर दाताओं के बीच माहौल सकारात्मक होने से समस्या के समाधान करने में दिक़्क़त नहीं आएगी । जीएसटी कौंसिल में भी अधिकारी और मंत्री समस्याओं का तत्काल समाधान कर रहे है ।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यहाँ के सीमेंट , टायर,फर्टीलाइजर्स, उद्योग एवं खनिज क्षेत्र का जीएसटी में बड़ा योगदान है लेकिन अब छोटे उद्योग भी विकसित हो रहे है । उन्होंने कहा कि अब मोबाइल एप के आने से एक्सपोर्ट इम्पोर्ट में मदद मिली है । उदयपुर में सबसे ज्यादा जीएसटी रेवन्यू जिंक से आता है इसके आलावा कोल्ड ड्रिंक और पान मसाला से भी काफी मात्रा में जीएसटी आता है। उन्होंने कहा कि जीएसटी का प्रभावी क्रियान्वयन होना चाहिए औ अधिकारी अपना रवैया करदाता के प्रति सकारात्मक रखे जिससे कठोर कदम उठाने की आवश्यकता न पड़े । आज हमने इस अवसर पर आइस टैब एप लॉंच किया है , इससे आयातक निर्यातकों को माल तत्काल भेजने में सहायता मिलेगी 


उन्होंने कहा कि उदयपुर में जो ये भवन बना है उसके लिये हमने 42 करोड़ रूपए की मंज़ूरी दी थी लेकिन यह लगभग 32 करोड़ रुपए में ही बन गया । उन्होंने कहा कि करदाताओं की समस्याओं का तत्काल समाधान होना चाहिए इससे शंका समस्या में नहीं बदलेगी ।उन्होंने कहा कि जीएसटी अधिकारियों को ऐसी सोच रखनी चाहिए कि वो करदाताओं की मदद के लिए तत्पर रहे जिससे व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। 

प्रारंभ में CBDT (केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि इस भवन में हमने करदाताओं की सुविधा के लिए प्रावधान किये है एवं पर्यावरण का भी ध्यान रखा गया है । उन्होंने जीएसटी संग्रहण के बारे में अवगत करवाया ।
इस अवसर पर उदयपुर के सांसद डॉक्टर मन्ना लाल रावत ने कहा कि प्रधानमन्त्री का विजन है कि 2047 तक विकसित भारत का सपना पूरा करने के लिए हमें तीन गुना गति से काम करना होगा ।

उन्होंने कहा कि उदयपुर में महाराणा प्रताप को केंद्र में रखकर पर्यटन हब बनाया जाए इसमें वित्तमंत्री से मदद करने का आग्रह किया । राज्यसभा सदस्य चुन्नी लाल ग्रासिया ने भी समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश में जीएसटी का संग्रहण लगातार बढ़ रहा है, जिससे देश आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है । उन्होंने वित्तमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि यह क्षेत्र खनिज का क्षेत्र है , खनिज क्षेत्र में सहयोग की आवश्यकता है । इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीना , उदयपुर जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल , महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भी उपस्थित रहे ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031