अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) ने शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) ने शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर 26 मार्च
प्रदेशाध्यक्ष प्रोफेसर मनोज बहरवाल के नेतृत्व में संगठन का प्रतिनिधि मंडल उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम चन्द बैरवा से मिलकर RVRES नियम 2010 के अंतर्गत नियुक्त PTI व पुस्तकालयाध्यक्ष के कैरियर एडवांसमेंट की प्रक्रिया प्रारंभ करने, RVRES प्राध्यापकों के पद नाम सहायक आचार्य, सह आचार्य एवं आचार्य करने के लिए संवेदनशील राज्य सरकार व उच्च शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया। संगठन के महामंत्री प्रोफेसर रिछपाल सिंह ने बताया कि यूजीसी रेगुलेशन 2018 के अनुरूप रिफ्रेशर/ ओरिएंटेशन कोर्स की छूट की अवधि 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ाने, कैरियर एडवांसमेंट स्कीम का लाभ लेने के लिए रेगुलेशन 2010 अथवा 2018 के चुनने के विकल्प की अवधि दिसंबर, 2026 तक बढ़ाने, CAS के वास्तविक लाभ पात्रता तिथि से देने एवं संविदा पर नियुक्त शिक्षकों को नियमित किए जाने 1 जनवरी, 2006 से पूर्व चयनित वेतनमान में 3वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों की सातवें वेतनमान में पेंशन संशोधन AL 13 की जाए जैसी लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने की माँग की गई। उच्च शिक्षा मंत्री ने उक्त समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। संगठन के प्रतिनिधि मंडल में एबीआरएसएम के संगठन मंत्री घनश्याम एबीआरएसएम राजस्थान (उच्च शिक्षा) के प्रदेश संगठन मंत्री प्रोफेसर दीपक कुमार शर्मा व सहसंगठन मंत्री प्रोफेसर सुशील कुमार बिस्सू का सानिध्य रहा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
