सूरत फेडरेशन ने मनपा पदाधिकारी का भव्य स्वागत किया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सूरत फेडरेशन ने मनपा पदाधिकारी का भव्य स्वागत किया
कांतिलाल मांडोत
सूरत11 अप्रेल
सोमवार को फोस्टा पदाधिकारियों ने 9 अप्रैल को आयोजित साड़ी वाकथान प्रतियोगिता के भव्य एवं अनूठे आयोजन के लिए सूरत महानगरपालिका मेयर हेमाली बहन बोधावाला एवं कमिश्नर शालिनी अग्रवाल का फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया एवं इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। इस अनूठे आयोजन को इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे विश्व ने देखा है। इस साड़ी वॉकथान में भारत के अलग अलग राज्यों के 15000 से अधिक महिलाओ ने भाग लिया।
साड़ी वाकथान से यह साबित हो गया कि भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति एवं सुंदरता का प्रतीक साड़ी में वर्कआउट एवं ऑफिस काम आसानी से किया जा सकता है। इस आयोजन से भारतीय संस्कृति का विश्व में प्रचार प्रसार होगा, साड़ी के पहनावे को बढ़ावा मिलेगा जिसका फायदा सूरत टेक्सटाइल मार्केट के साड़ी उत्पादको को निश्चित रूप से मिलेगा। फोस्टा पदाधिकारियों ने मनपा मेयर हेमाली बहन बोधानवाला एवं कमिश्नर शालिनी अग्रवाल से आग्रह किया कि ऐसा आयोजन हर साल आयोजित किया जाना चाहिए।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space