कई देशों से आए अंग्रेजो ने पहली बार कलरफुल फेस्टिवल का लुफ्त उठाया,बेल्जियम से आए विदेशियों ने जमकर खेली होली

oplus_2
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कई देशों से आए अंग्रेजो ने पहली बार कलरफुल फेस्टिवल का लुफ्त उठाया,बेल्जियम से आए विदेशियों ने जमकर खेली होली
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 14 मार्च
महाराणा प्रताप की वीरभूमि गोगुन्दा में होली का रंगारंग कार्यक्रम में सैलानियों के बराबर जमावड़ा रहा।विदेशी धरती से आए अंग्रेज गांव में हैप्पी होली के गगनभेदी नारों का लुफ्त उठाते हर एक व्यक्ति को गुलाल से तिलक कर हैप्पी होली की शुभकामनाएं देते हुए तरपाल गांव में घूमते दिखाई दिए।तरपाल में शुक्रवार को ग्रामीणों के संघ विदेशी पर्यटकों ने भी होली खेली।फाग के गूंजते गीतों में अंग्रेज ने हैप्पी होली कहकर ग्रामीणों सहित प्रतिष्ठानो पर जाकर शुभकामनाएं दी ।बेल्जियम से आये विदेशी सैलानियों ने रंग और गुलाल के साथ एक दूसरे को रंगा और साथ ही ग्रामीणों को भी रंग में रंग दिया।हैप्पी होली और बुरा न मानो होली है के नारो से अंग्रेज रंगों का लुफ्त उठाते नजर आए।

विदेशी सैलानियों ने स्थानीय ग्रामीण लोगो के साथ राजस्थानी गानों पर नृत्य किया और सभी ने मिलकर रंगों का आनन्द लिया।गांव में आए अनेक अंग्रेज रंगों में रंगे सराबोर नजर आ रहे थे।सैलानियों ने पत्रकार से बातचीत में कहा कि इंडिया में होली का रंग और होली का आनन्द कुछ अलग ही है।यहाँ इंडिया में हर एक फेस्टिवल मन लगाकर मनाते है।यह भाव विभोर करने वाला फेस्टिवल है।
इस तरह की बात सुनने के बाद होली के दिन ही इंडिया में आने का खास मकसद रहा है।परिवार और दोस्तो के साथ उदयपुर के गोगुन्दा में गांवों का लुफ्त उठाने आए है।अलग अलग रंग मन को उल्लास से भर देते है।इसका अलग ही आनन्द है।इस प्राचीन और महाराणा प्रताप की धरती से आनन्द और उल्लास के साथ फेस्टिवल मनाकर यादगार बनाना है।गांव में सूरत प्रवासी और तरपाल निवासी अशोक मांडोत गौतम मांडोत और कांतिलाल भोगर ने अंग्रेजो से बातचीत कर साथ मे सेल्फी भी ली गई।स्थानीय व्यापारी शांतिलाल बम्बोरी, रोशनलाल टेलर प्रकाश टेलर बंशीलाल टेलर प्रकाश प्रजापत पारस भोगर हिमत भोगर बाबूलाल सुथार भैरूलाल बम्बोरी और ललित तेलर ने विदेशी सैलानियो को वेलकम कहकर स्वागत किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
