आजादी का अमृत महोत्सव एवं विभाजन विभीषिका पर दो दिवसी प्रदर्शनी का आयोजन कल से
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आजादी का अमृत महोत्सव एवं विभाजन विभीषिका पर दो दिवसी प्रदर्शनी का आयोजन कल से
उदयपुर सांसद , ग्रामीण विधायक, जिला प्रमुख तथा मेयर करेगे उद्घाटन
उदयपुर 13 अगस्त
कांतिलाल मांडोत
केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय, भारत सरकार, उदयपुर द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के सहयोग से दिनांक 14 से 15 अगस्त 2023 तक प्रातः 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर आजादी का अमृत महोत्सव के समापन उत्सब एवं विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है ।
केंद्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीना ने बताया की इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 14 अगस्त 2023 को 11 : 00 बजे उदयपुर सांसद श्री अर्जुन लाल मीना, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा एव जिला प्रमुख ममता कुवर , उदयपुर नगर निगम के मेयर जी.एस टॉक एवं पूर्व मंत्री चुन्नी लाल गरासिया तथा रेलवे प्रशिक्षण संस्थान की प्रिंसिपल मेत्रेई चारण द्वारा किया जाएगा ।
उन्होंने ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्वेश्य आजादी का अमृत महोत्सव की समाप्ति को उत्सव के रूप में मनाना एवं देश भक्तों की स्मृति में विभाजन विभीषिका को स्मृति दिवस के रूप में मनाना हे । उन्होंने ने बताया कि अभियान के तहत केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के बड़े स्टेशनों जैसे जयपुर अजमेर कोटा उदयपुर, जोधपुर स्टेशनो पर आजादी के अमृत महोत्सव एवं विभाजन विभीषिका से संबंधित चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space