अजमेर विधुत वितरण निगम द्वारा गोगुन्दा में जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन*

Oplus_0
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*अजमेर विधुत वितरण निगम द्वारा गोगुन्दा में जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन*
कांतिलालमांडोत
गोगुन्दा 16 अक्टूबर
अजमेर विधुत वितरण निगम के द्वारा सहायक अभियंता कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।17 अक्टूबर कल प्रातः मिलने वाली बैठक में प्रधानमंत्री सूर्यपुर योजना पर चर्चा की जाएगी।प्रधानमंत्री सूर्य घर सफल क्रियान्वयन के लिए बैठक का आयोजन सहायक अभियंता कार्यालय गोगुन्दा में रखा गया है।प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहतघरों की छतों पर सोनल पैनल लगवाकर बिजली बिल कम करने और तीनसौ यूनिट तक मुफ्त बिजली की प्रक्रिया को गतिमान बनाने और हजारो रुपए तक की सब्सिडी के हकदार उपभोक्ताओं को फायदा दिलाने की मुहिम पर प्रकाश डाला जाएगा।केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को फायदा दिलाने एवं वैकल्पिक ऊर्जा को बढ़ावा देना मुख्य धैर्य है।सोनल पैनल पर फायदा दिलाने की रणनीति पर प्रकाश डाला जाएगा।सहायक अभियंता के कार्यालय पर बैठक में योजना के लाभ एवं आवेदन प्रक्रिया तथा महत्वपूर्ण जानकारी साझा की जाएगी।ऊपरोक्त योजना के अंतर्गत रूफटॉप सोलर लगाने पर केंद्र सरकार द्वारा कितने किलोवाट पर कितनी सब्सिडी देय है।उसकी जानकारी उपलब्ध की जाएगी।अविविनिलि के सहायक अभियंता रोहितसिंह गुहिल ने बताया कि उपरोक्त योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिल सकेगी।शिविर में इच्छुक उसी दौरान आवेदन स्वीकार किया जाएगा।विस्तृत जानकारी दी जाएगी।सोलर कनेक्शन की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।उपरोक्त बैठक में अधिक से अधिक उपभोक्ता भाग लेकर सरकार के द्वारा दी जा रही सब्सिडी तथा मुफ्त बिजली का फायदा उठा सकते है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
