बिजली के खंभे पर चढ़े व्यक्ति को करंट लगने से गम्भीर घायल, एफआरटी कर्मचारी को उदयपुर उपचार के लिए एमबी अस्पताल भेजा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बिजली के खंभे पर चढ़े व्यक्ति को करंट लगने से गम्भीर घायल, एफआरटी कर्मचारी को उदयपुर उपचार के लिए एमबी अस्पताल भेजा
कान्तिलाल मांडोत
गोगुन्दा 10 जुलाई
उदयपुर जिले के गोगुन्दा तहसील
के रावलिया खुर्द में एक व्यक्ति को करंट लगा।बारिश में बिजली सप्लाई बंद होने की वजह से खंभे से तार रिपेरिंग के लिए खम्भे पर चढ़े एफआरटी कर्मचारी को करंट लग गया। एफआरटी अंबालाल लोहार खंभे पर फॉल्ट होने के कारण ठीक कर रहा था,तभी अचानक करंट लगने से बुरी तरह से जुलस गया।इस दौरान खम्भे से नीचे गिरने से घायल हो गया। एफआरटी कर्मचारी के नीचे गिरने की सूचना मिलते ही खेतो में काम कर रहे लोग एकत्रित हो गए। खम्भे के नजदीक काम करे भंवर सिंह की धर्मपत्नी घिसी बाई पशुओं के लिए घास काट रही थी।आवाज सुनते ही उन्होंने हल्ला किया और आसपास के खेतों में काम कर रहे खेत मालिक को बुलाया गया। इस बीच ग्रामीण देवीसिंह सिसोदिया, बंटी सिंह सिसोदिया,प्रकाश नगारची, गिरधारी लोहार अन्य ग्रामीण पहुंचे और स्थानीय वाहन की मदद से उदयपुर हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।जहां अम्बालाल लोहार का उपचार जारी है। ग्रामीणों ने प्रशासन एवं बिजली विभाग से मांग की है कि अंबालाल लोहार को मुआवजा दिया जाए। जिससे अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।लाइनमैन दिनेश गरासिया ने बताया कि खम्भे पर फाल्ट होने पर जीएसएस इंचार्ज को फोन करके लाइन बन्द करवाई गई थी।जबकि उपस्थित लोगों का कहना है कि अम्बालाल लोहार ने चालू लाइन में ही खम्भे से फाल्ट ठीक करने लगा था।इस पर रावलिया खुर्द के संबंधित अधिकारी जेईएन श्रवण कुमार का फोन बंद होने सेबात नही हो पाई है।जबकि घटना के बाद श्रवण कुमार ने मौके पर जाकर तहकीकात की है ।उनसे बात होने और कर्मचारी के बयान के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
