फर्जी आधार कार्ड बनाकर जमीन हड़पने वाले षड्यंत्रकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

Oplus_0
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फर्जी आधार कार्ड बनाकर जमीन हड़पने वाले षड्यंत्रकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
कांतिलाल मांडोत
गोगुंदा3 मार्च
थाना पुलिस ने फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाकर जमीन हड़पने वाले प्रकरण का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी पूरण सिंह ने बताया कि फर्जी खातेदार बनने वाले कविता निवासी हेमराज उर्फ हेमा पिता मांगीलाल प्रकरण के मुख्य षड्यंत्र रचने वाले सुखेर थाने डामरिया फला लखावली निवासी लक्ष्मण पिता मगनीराम गिरफ्तार करते हुए लक्ष्मण के कब्जे से धोखाधडी की राशि से खरीदी गई ट्रेक्टर की ट्रोली एवं एक बोलेरो जब्त करते हुए न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि गत माह 29 जनवरी को गोगुंदा थाना क्षेत्र के कसनियावड निवासी रूपलाल पिता धुला ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरे खातेदारी कृषि जमीन ईसवाल के खुमाणपुरा पटवार हल्का ईसवाल में है। जिसमें मेरा और मेरे भाई का दो हिस्सों में बंटवारा किया गया है। लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे नाम का फर्जी आधार कार्ड बनाकर मेरी जमीन का विक्रय बडगांव निवासी मांगीलाल पिता भगा के नाम कर दी है लेकिन मेने इस नाम के व्यक्ति को नहीं जानता हूं। वहीं यह जानकारी मुझे उप पंजीयन कार्यालय बड़गांव से नकल प्राप्त करने पर हुई। उक्त मामले में प्रार्थी ने मांगीलाल पर हम-नाम का आधार कार्ड बनाकर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए और केसरीयावाला निवासी गवाह के तौर पर इरफान खान एवं शबीर अली ने मिलकर मेरे स्वामित्व एवं आधिपत्य की खातेदारी भूमि का विक्रय पत्र निष्पादित किया गया है । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू की थी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
