गोगुन्दा कांग्रेस कमेटी ने अघोषित बिजलीं कटौती व बिजलीं दरों के खिलाफ तहसीलदार व उपखण्ड अधिकारी कों ज्ञापन सौंपा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गोगुन्दा कांग्रेस कमेटी ने अघोषित बिजलीं कटौती व बिजलीं दरों के खिलाफ तहसीलदार व उपखण्ड अधिकारी कों ज्ञापन सौंपा
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 1 अगस्त
गोगुंदा कांग्रेस कमेटी की ओर से अघोषित बिजली कटौती एवं बिजली दरों में वृद्धि के विरोध में गुरुवार को तहसील व उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। और मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा । गोगुन्दा ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह चदाणा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली के रूप में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उपखंड व तहसील कार्यालय के बाहर पहुंचे। भीड़ को देखते हुए परिसर का
मुख्य गेट बंद कर दिया।जबकि होहल्ला के बीच किसी को भी अंदर नहीं आने दिया गया। इसके बाद तहसीलदार ओम सिंह लखावत कार्यालय से मुख्य गेट तक आए, प्रदर्शनकारियों ने बिजली समस्या के बारे राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा। पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासियाइस दरमियान सायरा थानाधिकारी प्रवीण सिह जुगतावत मय जाब्ता मौजूद रहा। इससे पहले धरना देकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदेश सचिव अशरफ खां, वरिष्ठ नेता केसू लाल खैर, करण सिंह झाला, लालकृष्ण सोनी, जनजाति ब्लॉक अध्यक्ष भंवर लाल गमेती, ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष भैरू लाल सुथार, मंडल अध्यक्ष ओम फतह सिंह झाला, जब्बर चंपाराम गरासिया, हीरसिंह मादरेचा बरकत अली, किशन सिंह चदाणा, रमेश सुधार, अभय सिंह झाला अमराराम सहकारी समिति चौधरी, हितेश पालीवाल जब्बर सिह गिरवर चौधरी, कालूसिंह, सरपंच व हीरालाल गमेती भी मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
