गोगुन्दा के नान्देशमा में महंगाई राहत कैम्प में लाभार्थियों का लगा तांता,गरासिया ने किया निरीक्षण
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*गोगुन्दा के नान्देशमा में महंगाई राहत कैम्प में लाभार्थियों का लगा तांता,गरासिया ने किया निरीक्षण
हर व्यक्ति को हो कैंप की जानकारी, मिले योजनाओं का लाभ-डॉ गरासिया
उदयपुर 25 मई
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा उपखंड के नान्देशमा गांव में महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया गया।पुर्व मंत्री मांगी लाल गरासिया ने गुरुवार सुबह गोगुंदा उपखंड के नांदेशमा ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया और कई लाभार्थियों से मिले। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित लाभार्थियों से योजनाओं को लेकर बातचीत की। लाभार्थियों ने स्वयं डॉ गरासिया को बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। लोगों की जागरुकता देख डॉ गरासिया ने प्रसन्नता जाहिर की और लाभार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान डॉ गरासिया ने महंगाई राहत कैंप के अलग-अलग स्टॉल का निरीक्षण किया एवं यहां काम कर रहे कर्मचारियों से भी बात की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जब भी कोई व्यक्ति आपके पास पंजीकरण के लिए आए तो उन्हें हर योजना के बारे में समझाएं। हर व्यक्ति को पता होना चाहिए कि जो गारंटी कार्ड उसे मिल रहा है उससे उस व्यक्ति को क्या-क्या लाभ मिलने वाले हैं।
डॉ गरासिया ने कहा की महंगाई राहत केंप में सिर्फ 9 योजनाओं का लाभ ही नही लेवे बल्कि यहां उपस्थित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर अन्य सरकार की महवपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओ में भी पंजीयन करावे।
डॉ गरासिया ने कहा कि सभी व्यक्ति जो यहां उपस्थित है वे अपने आसपास के लोगों को महंगाई राहत कैंपों के बारे में बताएं जिससे अधिक से अधिक लोग इन कैंपों का लाभ उठा सकें। इस दौरान सायरा प्रधान सवा राम गमेती, जिला परिषद सदस्य नरपत सिंह चंपावत, राहत केंप प्रभारी जितेंद्र पांडे, तहसीलदार रविंद्र सिंह चौहान, विकास अधिकारी शैलेंद्र जोशी, युवा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष हितेश पालीवाल, मंडल सोशल मीडिया प्रभारी हितेश माली सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space