*गोगुन्दा की ग्राम पंचायत तुला से रामदेवरा पैदल यात्रियों का जत्था रवाना*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*गोगुन्दा की ग्राम पंचायत तुला से रामदेवरा पैदल यात्रियों का जत्था रवाना*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 27 जुलाई
गोगुंदा के कटारग्राम पंचायत के तुला गांव से पैदल यात्रियों का ग्रुप रवाना हुआ ।यह जत्था रामदेवरा 510 किलोमीटर की दूरी तय कर बाबा के दरबार मे पहुचेगे।
बाबा के भक्त बाबा रामदेव के जयकारे लगाते हुए पैदल “पंछी आया बाबा ने बुलाया है बाबा तेरी जय बोलेंगे प्रेम से बोलो जय बाबा री ‘ के जय कारो के साथ पैदल यात्रा कर रहे सभी भक्त बाबा के चरणों में नमन कर अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना करेंगे।कटार की ग्राम पंचायत तुला से पैदल चलने वाले यात्री गेहरसिंह, लाल सिंह, भेरू सिंह, रमेश सिंह, दिनेश सिंह, गमेरसिंह, गगन सिंह, विजय सिंह भीम सिंह, लोकेश प्रजापत, प्रकाश प्रजापत, पपुदास, गोविंद दास, शंकर गायरी, पुरालाल मेघवाल, गोपाल दास मेघवाल,गिरधारी राव, कमला बाई, गंगा बाई, नारी बाई,मिना कुंवर आदि भक्त जन बाबा के दरबार में हाजरी लगाने रवाना हुए है।रामदेवरा में बाबा से गांव की खुशहाली की कामना करने रवाना हो गए है। घर परिवार की खुशहाली की कामनाएं पूर्ण करने की प्रार्थना की जाएगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
