गोगुन्दा में शिवरात्रि परभक्तो ने किया जलाभिषेक,तरपाल स्थित देवरिया मथारा मन्दिर में हर हर महादेव का जयकारा,दर्शन के लिए अठारहसौ फीट ऊपर पहुंचे भक्तगण*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*गोगुन्दा में शिवरात्रि परभक्तो ने किया जलाभिषेक,तरपाल स्थित देवरिया मथारा मन्दिर में हर हर महादेव का जयकारा,दर्शन के लिए अठारहसौ फीट ऊपर पहुंचे भक्तगण*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 26 फरवरी
गोगुन्दा के तरपाल गांव के समीप देवरिया मथारा मन्दिर में जलाभिषेक किया गया।अठारह सौ फीट ऊंचे पहाड़ पर विराजमान भोलेनाथ का दर्शन करने पहुंचे भक्तजनों में उत्साह देखने को मिल रहा था।शिवभक्तों की सुबह से ही जलाभिषेक के लिए कतार लग रही थी।दूर दूर से बाबा के दर्शन के लिए लोग पहाड़ पर चढ़ कर परिवार के लिए समृद्धि की कामना करते दिखाई दिये।शिव भक्तों में उमंग और देवरिया मथारा जाने के लिए उत्साह देखने को मिला।पहाड़ पर स्थित मंदिर में सुबह से ही हर हर महादेव के जयकारे सुनाई दे रहे थे।मन्दिर तक पहुंचने के लिए कच्छी सड़क बनी हुई है।लेकिन शिवभक्त पैदल चढ़ाई तय करने में ही आनन्द महसूस करते है।महाशिवरात्रि पर भक्तजन सुबह से ही क्षेत्र के मंदिरों में जलाभिषेक कर रहे है।
तरपाल के चौराहा स्थित महादेव मंदिर ,कागटी पशुनाथ मन्दिर, पुनावली शिव मंदिर और पुनावली महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर शिवभक्तों से महादेव से आशीर्वाद ग्रहण किया।शिव मंदिरों में सुबह आरती के बाद जलाभिषेक शुरू हो गया।महाशिवरात्रि पर्व पर आत्मिक शांति और घर मे सुख समृद्धि की कामना कर शिव परमात्मा से खुशहाली की कामना करते नजर आ रहे है।गांवों में परिवार सहित बाबा के दर्शन के लिए साथ मे शिवभक्त जलाभिषेक कर प्रसाद चढ़ा कर आशीर्वाद ग्रहण कर रहे है।घरों से लौटे लेकर मन्दिर पहुंचे शिवभक्तों ने महापर्व पर मंदिरों की चौखट पर माथा टेककर शुभ संकल्प लिया।

शिव के भजनों पर श्रद्धालु झूम रहे है।हर हर महादेव के नाद से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया है गांवों में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उल्लसित मन से महादेव के दर्शन कर रहे है।महिलाओं सहित युवाओं को क्रेज देखने को मिल रहा है।तरपाल सहित राव मादडा और पुनावली तक के श्रद्धालु महादेव के दर्शन के लिए पहाड़ चढ़ कर मन्दिर पहुंचे।तरपाल के व्यापारी शंकरलाल ढालावत और हीरालाल ढालावत की तरफ से प्रसादी रखी गई।मन्दिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।मन्दिर के पुजारी विश्वभारती ने बताया कि कई महीनों से शिव परमात्मा की पूजा अर्चना करता आ रहा हूं।दूर दूर से हर रोज बाबा के दर्शन के लिए शिवभक्त आते है।बावजी के सानिध्य में मन्दिर की पूजा की जाती है।
तरपाल स्थित श्री मातेश्वरी मित्र मंडल के पदाधिकारियों द्वारा मन्दिर की निगरानी रखी जा रही है।तरपाल के नवयुवक मंडल पनसिंह कुम्भावत, मुकेश लखारा ,भरत सोनी,खमानसिंह राजपूत,राधेश्याम गर्ग,लक्ष्मीलाल गर्ग ,शंकरलाल ढालावत नानालाल सुथार बंशीलाल सुथार मुकेश श्रीमाली सहित अनेक युवाओं ने महादेव के दर्शन किये। और परिवार के लिए मंगल आशीर्वाद की कामना की गई।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
