गोगुन्दा तहसील के जसवंतगढ़ में गुरु पुष्कर जैन संस्थान द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*गोगुन्दा तहसील के जसवंतगढ़ में गुरु पुष्कर जैन संस्थान द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन*
गोगुन्दा 19 दिसम्बर
उपखण्ड के जसवंतगढ़ दुर्ग स्थित गुरु पुष्कर जैन संस्थान द्वारा नेत्र रोग शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे 94 मरीजो का नेत्र परीक्षण किया गया।साथ ही 24 लोगो के आंखो का ऑपरेशन भी किये गए।55 मरीजो को दवाइया वितरण की गई।गुरु पुष्कर जैन संस्थान के सरंक्षण में हर महीने की 10 तारिख को जसवंतगढ़ दुर्ग ,दूसरा शिविर राजसमन्द के खमनोर और तीसरा शिविर गोगुन्दा के वास गांव में लगाया जाता है।
वर्ष भर में 37 निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है।जसवंतगढ़ गुरु पुष्कर जैन संस्थान का 2012 से नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे हजारो नेत्र मरीजो की जांच एवं दवाइया वितरण की गई।हजारो नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया ।हर महीने जसवंतगढ़ दुर्ग में जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।महीने में गुरु पुष्कर जैन संस्थान की तरफ तीन कैम्प लगाए जा रहे है।ओपीडी में मरीजो के नेत्र जांच कर पाली जिले के बीसलपुर में ले जाया जाता है।भैरव नेत्र अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन हर महीने किया जा रहा है।बीसलपुर से हर शिविर में विशेषज्ञ आकर नेत्र जांच करते है।जांच में ऑपरेशन वाले मरीजो को बस द्वारा बीसलपुर लेजाने और ऑपरेशन के बाद घर तक निशुल्क छोड़ने का कार्य गुरु पुष्कर जैन संस्थान के द्वारा की जा रही है।भोजन और मरीज के साथ मे आने वाले सहयोगी की खानपान की व्यवस्था संस्थान द्वारा की जाती है।गुरु पुष्कर जैन सेवा संस्थान द्वारा हजारो निशुल्क ऑपरेशन किये गए है।20 दिसम्बर को खमनोर में शिविर का अयोजन किया जा रहा है।सूरत के प्रवासी जैन उधोगपतियों का सहयोग और आर्थिक सहायता से संस्थान उतरोतर वृद्धि कर रहा है।गरीब मरीजो के लिए नेत्र जांच और ऑपरेशन निःशुल्क किया जा रहा है।इसमे हर वर्ग के लोगो का इलाज निःशुल्क हो रहा है।दूरदराज के लोग और आदिवासी कोटड़ा और रावछ से लोग नेत्र जांच कराने और ऑपरेशन का निःशुल्क इलाज करवा कर संस्थान से फायदा उठा रहे है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
