गोगुन्दा विधायक प्रताप गमेती ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गाय को राज्यमाता घोषित करने की मांग की
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*गोगुन्दा विधायक प्रताप गमेती ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गाय को राज्यमाता घोषित करने की मांग की*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 17 अक्टूबर
भाजपा विधायक प्रताप गमेती ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर गाय को राज्यमाता घोषित करने की मांग की है। उन्होंने सरकार से गोशालाएं का निर्माण की भी मांग की है।सनातन धर्म मे गोमाता का सर्वश्रेष्ठ स्थान है।अखिल भारतीय संत समिति एवं गोसेवा परिषद राजस्थान के द्वारा गो माता के सरंक्षण हेतु लम्बे समय से मांग उठ रही है।पत्र में इसका हवाला देते हुए लिखा है कि गो माता को रास्ट्रीय माता घोषित करने की मांग की जा रही है। समस्त गो भक्तो की जनभावनाओं को ध्यान में रखकर अनुच्छेद 48 में संशोधन करने के पश्चात गो हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाकर गाय के सरंक्षण एवं गोशाला निर्माण हेतु सरकार ध्यान दे एवं गोभक्तो की भावना को ध्यान में रखा जाये।सभी राज्यो में एक समान कानून बनाने का आग्रह किया है।विधायक ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र में सरकार से विन्रम अपील की गई है कि महाराष्ट्र सरकार ने गो माता को राज्यमाता का दर्जा देकर कानून बनाए जाने और गो माता के रक्षार्थ सराहनीय कदम उठाया है।देश मे गोवंश की हत्या करने की घटना आए दिन अखबार की सुर्खियों में रहती है।इसके तहत शक्त कानून बनाने एवं राज्यमाता घोषित करने से गो रक्षा और सरंक्षण की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी।गोवंश को बचाने के लिए सरकार शक्त कानून बनाने एवं सरकारी गोशालाओ का निर्माण कर जनतालक्षी कदम उठाने में सहयोग प्रदान करने का आग्रह पत्र में किया गया है।गाय की हत्या पर मृत्युदंड की सजा का प्रावधान अति आवश्यक बताते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत एक या दो गोपालन की रूपरेखा तैयार की जाए,जिससे जीवनयापन के लिए महत्वपूर्ण कड़ी होगी।गो पालन को प्रोत्साहित करने का आग्रह कर स्वेत क्रांति के माध्यम से नकली दूध सेलोगो को बचाया जा सकता है।जनमानस में गोभक्तो की आस्था को ध्यान में रखते हुए राज्य में गोमाता को राज्यमाता घोषित करने मांग को स्वीकार कर अनुग्रहित करने और गो सरंक्षण में राज्य सरकार उचित कदम उठाकर लोगो की भावना को ध्यान में रखकर आगे की रणनीति तय करने की मांग की गई है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space