गोगुन्दा विधायक ने किया आज 4 सड़को का शिलान्यास व भवन का लोकार्पण*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*गोगुन्दा विधायक ने किया आज 4 सड़को का शिलान्यास व भवन का लोकार्पण*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 10 फरवरी
गोगुन्दा विधायक प्रताप लाल गमेती के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के सूरजगड ग्राम पंचायत के सेनवाडा गांव में सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया। विधायक मद से स्वीकृत सेनवाडा से माडाखेत तक डामरीकरण सड़क का शिलान्यास किया गया और चाटीयाखेडी ग्राम पंचायत के गांव फूटिया थोर घाटी से हाईवे तक डामरीकरण सड़क का शिलान्यास किया ।
जबकि राणा से गरावन तक डामरीकरण सड़क का शिलान्यास किया ।प्रताप गमेती ने ग्राम पंचायत छाली में गोगुंदा झाड़ोल मुख्य सड़क से कड़ेचवास तक डामरीकरण सड़क का शिलान्यास किया गया ।
इस दौरान गोगुन्दा उप प्रधान लक्ष्मण सिंह झाला गोगुंदा भाजपा मण्डल अध्यक्ष निखिल कोठारी भाजपा के वरिष्ठ नेता नाहर सिंह देवड़ा बाबू लाल सुथार पदम सिंह झाला प ,स भोपाल सिंह सेंनवाडा आईटी प्रभारी सुरेश तेली सरपंच थावरी बाई सरपंच अनसी देवी उप सरपंच सम्भू सिंह देवड़ा बाबू सिंह देवड़ा मण्डल उपाध्यक्ष सुरेश पालीवाल प्रहलाद सिंह झाला देवेंद्र चौधरी धर्मेश तेली गोविद चौधरी राजेश सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
