*हर हर महादेव के जयकारों के साथ निकली कावड़ यात्रा*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*हर हर महादेव के जयकारों के साथ निकली कावड़ यात्रा*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 13 अगस्त
सायरा तहसील के तरपाल पंचायत के राजस्व गांव कागटी के पशुपतिनाथ मंदिर से कावड़ियों ने उदयपुर उभेश्वर धाम तक पैदल यात्रा की गई।सोमवार को उभेश्वर महादेव मंदिर से गंगाजल भरकर 45 किमी की दूरी तय कर महिलाएं युवतियां सहित पुरूष कावड़ियों ने पशुपतिनाथ मंदिर कागटी पहुंचे।हर हर महादेव के जयकारों के साथ कावड़ियों ने पैदल यात्रा कर पशुपतिनाथ मंदिर पर पहुंचे।आसपास के क्षेत्रों सहित गांवो के लोग जुड़ते गए और सड़क का वातावरण भक्तिमय हो गया।जिसमे महिलाओ ने बड़ी श्रद्धा के साथ भाग लिया।युवतियों की भक्ति और श्रद्धा देखकर हर कोई आश्चर्य चकित हो गया।पचास किमी की दूरी तय कर जंगल मार्ग से होते हुए गोगुन्दा पहुंचे वहा पर स्वागत किया गया।अल्पाहार के बाद कावड़ियों का जत्था फिर से रवाना हुआ।ख़ाखडी गोगुन्दा ओबरा खुर्द जसवंतगढ़ सुथार मादडा तरपाल के भाविक भक्तों ने कावड़ियों का स्वागत किया गया।गांवो में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।सोमवार प्रातः 9 बजे पशुपतिनाथ मंदिर से रवाना होकर उदयपुर के समीप उभेश्वर महादेव मंदिर कावड़ियों का जत्था रवाना हुआ था।पशुपतिनाथ मंदिर की पांचवी बड़ी कावड़ यात्रा में सैंकड़ो लोग शामिल हुए।भगवान की झांकियों के साथ कावड़ हाथ मे लेकर युवतियां नजर आई।कावड़ यात्रा में कावड़ियों हर हर महादेव के जयकारों के साथ आगे बढ़ रहे थे।प्रमुख मार्गों से उभेश्वर धाम पहुंचने पर बाबा का जलाभिषेक किया गया।राहदारियो ने स्वागत किया गया।भोलेनाथ बाबा से गांव और परिवार के लिए मंगल कामनाएं की गई।दिनेश कुमार जोशी ने बताया कि प्रातः कावड़ियों का जत्था रकना हुआ।शाम को पशुपतिनाथ मंदिर लौट कर भोलेनाथ को जलाभिषेक किया गया।कावड़ियों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का अपना सहयोग प्रदान करने वाले ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।कावड़ यात्रा के बंदोबस्त में सायरा पुलीस मय जाब्ता मौजूद रहा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
