तरपाल गांव के ग्रामीणों ने सायरा तहसील में शामिल करने का किया विरोध,गोगुन्दा में यथावत रखे*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*तरपाल गांव के ग्रामीणों ने सायरा तहसील में शामिल करने का किया विरोध,गोगुन्दा में यथावत रखे*
उदयपुर /गोगुन्दा 14 सितम्बर
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर जिले के गोगुन्दा तहसील के तरपाल गांव में ग्रामीणों ने विरोध जताया है।।समस्त ग्रामीणों ने तरपाल पंचायत को सायरा में शामिल किये जाने का विरोध कर गोगुन्दा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।तरपाल पंचायत पूर्व में गोगुन्दा तहसील में शामिल थी।राज्य सरकार द्वारा नए जिले और नवगठित तहसील किये जाने की मुहिम के तहत सायरा तहसील में तरपाल गांव पंचायत को शामिल किया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि तरपाल से सायरा 21 किमी है।जबकि गोगुन्दा महज 13 किमी है।सायरा जाने के लिए साधनों का अभाव है।उदयपुर की तरफ जाने वाले वाहनों की प्रचुरता से ग्रामीणों के लिए सुविधायुक्त होने की वजह से ग्रमीणों ने सायरा में जोड़ें जाने का विरोध जताया है।ऐसे में राजस्व संबंधी कार्यो के लिए सायरा जाना पड़ता है।यह बहुत मुश्किल है।तरपाल के ग्रामवासियों ने गोगुन्दा में ही जोड़े जाने की मांग की है।तरपाल को गोगुन्दा तहसील से हटाकर सायरा तहसील में जोड़े जाने का विरोध प्रचुरता से किया है।ग्रामीणों ने बताया कि सायरा जाने के लिए साधनों का अभाव है।राजस्व संबंधी कार्यो के लिए सायरा जाना पड़ता है।
जो बेहद मुश्किल है।ग्रामीणों ने फिर से गोगुन्दा में ही जोड़े जाने की मांग की है।गोगुन्दा तहसीलदार को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि तरपाल पहले गोगुन्दा तहसील में ही था।राज्य सरकार के नवगठित जिले और तहसीलों के मद्देनजर सायरा को उपतहसील से तहसील बनाया गया।इस संधर्भ में तरपाल को सायरा में जोड़ने का ग्रामीणों ने विरोध जताया है।जो ग्रामीणों की सुविधा के लिए अनुपयुक्त है।सायरा की दुरी अधिक होने और गोगुन्दा की तरपाल से दूरी महज 13 किमी होने की वजह से ग्रामीणों के नियमित कार्यो के लिए गोगुन्दा को उपयुक्त बताया है। ग्रामवासियों ने तरपाल को सायरा में जोड़े जाने का विरोध कर फिर से तरपाल को गोगुन्दा में यथावत रखने की मांग की है।
ज्ञापन की प्रतिलिपि उपखण्ड अधिकारी गोगुन्दा को प्रेषित की गई है।इस अवसर में तरपाल ग्राम पंचायत के उप सरपंच भगवतसिंह राणावत, देवीसिंह कुम्भावत,भंवरलाल सुथार, छगन गमेती,पूर्व सरपंच पति भेरूलाल गमेती,नवलराम मेघवाल,डालूराम गमेती,नानालाल गमेती आदि अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
