*जवानों को श्रद्धांजलि और वृक्षारोपण के साथ उमरणा में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जवानों को श्रद्धांजलि और वृक्षारोपण के साथ उमरणा में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 16 अगस्त
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावकसंघ के तत्वावधान में श्री महावीर गौशाला स्थित उमरणा में जैन समाज मे धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।तिरंगा की शान में संतो ने शहीद बलिदानियों को याद किया।जिनेन्द्रमुनि मसा के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिनेन्द्रमुनि ने कहा कि स्वतंत्रता की बेदी पर गिरे लहू को एक एक बूंद की कीमत जाननी पड़ेगी।जैन समाज के महावीर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुनि ने कहा कि आज देश मे 78वा स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है।इन वीर सपूतों की वजह से हम सुरक्षित रह पाए है।इन सपूतो की कुर्बानी से आज हम हवा में सांसे ले रहे है।जब तक एक एक बूंद की कीमत हम याद करेंगे तभी इनकी स्वतंत्रता दिवस का मूल्यांकन हम स्वतः कर सकते है।आजादी के तराने मस्ती में लीन टोलियां और वीर यशोगान के साथ आगे बढ़ते देशवासियों की उत्साह का हम वर्णन भी नहीं कर सकते है।आजादी के जश्न में डूबा विश्व समुदाय इन वीर सपूतों के बलिदान के कारण ही जी रहे है।मुनि ने कहा कि हंसते हंसते दुश्मनों से लड़ते लड़ते प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को सदियों तक याद रखा जाएगा।भारत को अपना परिवार मानकर माइनस जीरो डिग्री तापमान में देश की रक्षा के लिए खड़े है।अपने परिवार से दूर इन सपूतों ने देश की रक्षा करते करते जान गंवाई है और आज भी वीर जवान देश के लिए मर मिटने के लिए तैयार है। देश इन बहादुरों विरो की सलामति के लिए दिल से दुआ करता है।आज देश चारो तरफ से सुरक्षित है तो वीर जवानों की सेवा से है।जैन स्थानक भवन में तिरंगा लगाकर उत्सव की तरह स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।गर्मजोशी से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस पर मिठाई बांटी गई ।रीतेशमुनि मसा ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष लक्ष्मीलाल कच्छारा शांतिलाल बम्बोरी,चंदन सेठ शांतिलाल गलिवाला,पुष्कर तलेसरा माणकचंद पुनमिया नरेश मांडोत गौतम मांडोत गणेश कुमार लोढ़ा एवम गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।महिला मंडल की बहनों ने स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया।एक दूसरे को बधाई दी और मिठाइयों का आदान प्रदान किया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space