ग्राम पंचायत कछबा में राशन डीलरों की मनमानी आई सामने*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*ग्राम पंचायत कछबा में राशन डीलरों की मनमानी आई सामने*
उदयपुर /गोगुन्दा 12 सितम्बर
कांतिलाल मांडोत
कछबा व घाटा के राशन डीलरो ने लोगों को अगस्त माह की ऑनलाइन परची निकाल दी परंतु राशन नहीं दिया एवं लोगों को फ्री राशन कीट बाट करके रवाना कर दिया। जब लोगों ने सवाल किया तो उन्हें सितंबर माह का राशन देने के लिए कहा गया। यह राशन दुकाने सहकारी समिति के अंतर्गत आती है जो की एक बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है ,गेहूं नहीं मिलने पर ग्राम पंचायत कछबा के सभी लोग तहसील कार्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया तथा तहसीलदार को ज्ञापन देकर तुरंत प्रभाव से राशन देने के लिए निवेदन किया गया तथा ऐसे राशन डीलरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई ।वह सहकारी समिति के व्यवस्थापक के खिलाफ जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई। यह कांग्रेस की गहलोत सरकार का बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है ।
गोगुंदा क्षेत्र में सरकारी समितियों का भ्रष्टाचार चरम पर हैं चारों तरफ व्यवस्थापकों ने भ्रष्टाचार फैला रखा है। किसानों के नाम पर झूठे लोन उठाकर के करोड़ों रुपए हड़पने की बात भी सामने आई है। ऐसे कई उदाहरण है ।वर्तमान में सहकारी समितियों में चल रहे चुनाव प्रक्रिया के दौरान ऐसी अनेक अनियमिताए सामने आई जिसमें बहुत बड़े भ्रष्टाचार की संभावना है। सभी लोगों ने यह मांग की की ऐसे सभी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और आमजन को उनके हक का राशन दिलवाएं। इस दौरान उपप्रधान लक्ष्मण सिंह झाला, पूर्व प्रधान पप्पूराणा भील, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सुरेश सोनी, सरपंच प्रतिनिधि अंबालाल गमेती , गोगुंदा सरपंच कालू लाल, लहरी लाल, ख्याली लालजी, पप्पू सिंह, अर्जुन सिंह, करण सिंह, शंकर लाल, रमेश, मोहन जी, चमन सिंह, हुड सिंह एवं सभी ग्रामीण जन उपस्थित रहे

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
