करदा के तिरोल में आधी रात को चोरों ने जेवर व नकदी चुराए

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
करदा के तिरोल में आधी रात को चोरों ने जेवर व नकदी चुराए
उदयपुर 29
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र के तिरोल पंचायत के घाटी नाड़ी गांव में गत रात चोरों ने चोरी को अंजाम दिया।गहरी नींद ने सो रहे ग्रामीणों के चार घरो ने चोरी की गई।घरो से जेवर और नकदी उठा के गए।
सायरा थाना क्षेत्र के घाटी नाड़ी में चमनाराम पिता मोतीराम भील के घर मे दो किलो ग्राम चांदी के जेवर,दो टोला सोने की नथ और पचास हजार रुपए नकद की चोरी हुई।नाथूराम पिता मोतीराम भील के घर से दो हजार रुपए नकद और सिरहाने रखे हुए मोबाइल को उठा लिया।देवाराम पिता मोतीराम भील के घर का ताला तोड़ा और कालूराम पिता देवाराम भील टेकली होंडा के घर का ताला तोड़कर सामान बिखेर कर भाग गए।सर्दी की दस्तक के साथ ही चोरों का आतंक बढ़ गया है।क्षेत्र में चोरी को अंजाम देकर चोर फरार हो रहे है।चोरों ने बन्द मकान का ताला तोड़कर कुंडी काटकर अंदर समान बिखेरने की घटना सामने आई है।
दो घरो के ताले तोड़े गए ,उस मकान से कोई चीज की चोरी नही हुई है।लेकिन उपरोक्त दोनों घरो से चांदी के जेवर और नकदी चोरी हुई है।सूचना मिलते ही सायरा थाना के हेडकांस्टेबल गनपतसिह मौके पर पहुंचे।सायरा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
