*किसान के घर भैंस ने दिया बिना आकृति वाला बच्चा,बच्चा मरा हुआ जन्मा*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*किसान के घर भैंस ने दिया बिना आकृति वाला बच्चा,बच्चा मरा हुआ जन्मा*
कान्तिलाल मांडोत
गोगुन्दा 12 जुलाई
उदयपुर जिले के सायरा के तरपाल गांव में एक किसान के घर भैंस ने एक बच्चे को जन्म दिया।लेकिन उसकी आकृति ही नही थी।बच्चे को देखने के लिए आसपास के मोहल्ले वालों की भीड़ लग गई।भैंस के बच्चे को देखकर आश्चर्यप्रकट करने लगे।उसका कोई आकार ही नही था।आंख कान और मुंह की आकृति ही नही बनी थी।जन्म से पूर्व भैंस ने मृत बच्चे को जन्म दिया।
आज सुबह तरपाल निवासी बाबूलाल सुथार उपलापाड़ा बायण माता मंदिर नजदीक एक घर मे भैंस ने बच्चे को जन्म दिया।भैंस द्वारा बिना आकृति वाले बच्चे के जन्म के बाद खबर आसपास फेल गई।राहगीरों को भैंस केबच्चे को देखने का कौतूहल था।जिसके लिए मोहल्ले में भीड़ उमड़ गई। भैंस के मालिक बाबूलाल सुथार ने बताया कि भैंस कई दिनों से बीमार थी।पशु चिकित्सक को बुलाकर भैंस का उपचार करवाया।हाल ही में बीमार भैंस को लेकर परिवार चिंतित था।अनेक डॉक्टर एवं देवी देवताओं की मन्नत के बाद भैंस ठीक तो हो गई।लेकिन उनके परिवार की आशाओं पानी फिर गया।भैंस ने मरे हुए बच्चे को जन्म देते ही बाबूलाल सुथार की धर्मपत्नी को इस बात का भय सत्ता रहा था कि कई अनहोनी नही हो जाए।क्योकि भैंस ने नवजात बच्चे को जन्म देने के बाद सामान्य हो गई है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चा मरा हुआ जन्मा है उससे कोई फर्क नही पड़ता है।क्योंकि प्रसूति के समय भैंस कम ही बचती है।बिना आकृति वाले बच्चे से ज्यादा खुशी भैंस की सलामति है।क्योंकि गरीब परिवार के लिए भैंस पालना चने चबाने जितना कठिन है।फिलहाल भैंस तंदुरुस्त है।परिवार भी जवाबदेही से मुक्त हो गया है।मनाजी के गुड़ा के समीप भैंस का पूरा अनुभव रखने वाले जोधसिह राजपूत का कहना है कि मृत बच्चे से भैंस को पूरा पूरा खतरा रहता है।फिर भी भैंस का बचना इतेफाक ही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
