लापता बुजुर्ग का 3 दिन बाद भी नही मिला कोई सुराग,जांच में जुटी सायरा पुलिस

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
लापता बुजुर्ग का 3 दिन बाद भी नही मिला कोई सुराग,जांच में जुटी सायरा पुलिस
गोगुन्दा 28अप्रैल
गोगुन्दा मुख्यालय से करीब 8 किमी दूर तिरोल पंचायत के बटार गांव निवासी वेनाराम गेमती 25 अप्रैल को धर्मपत्नी पनकी बाई रात्रि दस बजे अपने कमरे में सौ रही थी।जबकि हमेशा की तरह पनकी बाई के पति वेनाराम गमेती बाहर चौक में सो रहे थे।26 अप्रैल प्रातः पनकीबाई बाहर आई तो पति बाहर नही थे।बहुत देर बाद इंतजार करने के बाद भी वेनाराम लौट कर नही आए तो आसपास तलाश शुरू कर दी ।आखिरी बार वेनाराम गमेती ने सफेद शर्ट व धोती पहनी हुई है।हाथ मे घड़ी है।74 वर्षीय वेनाराम गेमती का तीसरे दिन भी कोई सुराग नही मिला है।इससे परिवारजनों ने सायरा पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई है।सायरा थाने से मिली जानकारी के अनुसार हेडकांस्टेबल गणपतसिंह ने बताया कि घटना 25 अप्रैल की है ।27 अप्रैल को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।25 को रात दस बजे चौक में खाना खाने के बादवेनाराम गमेती सौ गया।26 सुबह उसकी पत्नी चौक में आती है तो चौक में सोए पति नही दिखने पर थोड़ा इंतजार करती है।जब बहुत देर तक नही आने पर आसपास तलाश शुरू की गई।बुजुर्ग की उम्र 74 वर्ष है।परिचितों और रिश्तेदारो के यहा पता करने पर कोई पता नही चलने पर सायरा थाने में बुजुर्ग की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।सायरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुट गई है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
